अमेरिका के बाद सिर्फ भारत, इस एलीट ग्रुप में चीन की नहीं दिखी ताकत
दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों की दौलत 100 अरब डॉलर या उससे ज्यादा हो गई है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जबकि दुनिया के टॉप 15 की नेटवर्थ ट्रिपल डिजिट में दिखाई दे. वैसे इस एलीट ग्रुप सबसे ज्यादा मेंबर्स अमेरिका के हैं. लेकिन उसके बाद जिसका नंंबर है वो सिर्फ भारत है. उसके बाद ना तो इस लिस्ट में रूस का नाम है और ना चीन का. जी हां, अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा बिलेलियर्स चीन के पास है. उसके बाद भी इस एलीट ग्रुप में चीन का कोई मेंबर ना होना एक बड़ी खबर है मानी जा सकती है.
टॉप 15 में सिर्फ एक मेंबर फ्रांस का और एक स्पेन का है. वर्ना दुनिया का कोई अरबपति टॉप 15 या यूं कि 100 बिलियन डॉलर की लिस्ट में नहीं है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अमेरिका और भारत के अरबपति 100 अरब डॉलर की लिस्ट में कितने हैं? साथ ही दुनिया के कितने देशों के अरबपति इस लिस्ट में शामिल है? साथ ही चीन का सबसे अमीर अरबपति कौन है?
अमेरिका के टॉप 15 में 11 मेंबर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट में मंगलवार को दुनिया के टॉप 15 अमीर लोगों की दौलत 100 अरब डॉलर या उससे ज्यादा पहुंच गई है. खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा मेंबर अमेरिका के हैं. इस लिस्ट में 11 मेंबर अमेरिका के हैं. दुनिया का सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क अमेरिका का ही प्रतिनिधित्व करता है. जिसकी कुल नेटवर्थ 250 अरब डॉलर के काफी नजदीक पहुंच गई है. मंगलवार को उसकी दौलत में 7 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. उसके बाद दुनिया के दूसरे अमीर कारोबारी भी अमेरिका के जेफ बेजोस है. जोकि दुनिया की सबसे बड़ी ई—कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के मालिक हैं. जिनके पास 202 अरब डॉलर है. मार्क जुकरबर्ग, लैरी एलिसन, बिल गेट्स, वॉरेन बफे, स्टीव बॉल्मर, लैरी पेज, जिम वॉल्टन माइकल डेल वो तमाम अमेरिकी है. जिनकी दौनत 100 अरब डॉलर से ज्यादा है.
भारत के दो अरबपति इस लिस्ट
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट के अनुसार इन 15 लोगों के एलीट ग्रुप में भारत के 2 मेंबर्स हैं. जोकि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. दुनिया के 11वें सबसे अमीर और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की दौलत 111 अरब डॉलर है. मौजूदा साल में उनकी नेटवर्थ में 14.4 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी नाम गौतम अडानी का है. जिनकी कुल नेटवर्थ 100 अरब डॉलर है.मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 15.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के 500 अरबपतियों की लिस्ट में भारत के मेंबर्स की कुल संख्या 26 है.
चीन का नहीं है नामोनिशन
अगर बात चीन की करें तो इस एलीट ग्रुप में चीन का नामोनिशान तक नही है. इसका मतलब है कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट चीन के किसी अरबपति की दौलत 100 अरब डॉलर भी नहीं है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक चीन के सबसे अमीर कारोबारी की कुल दौलत 50 अरब डॉलर भी नहीं है. जोंग शैनशैन की कुल दौलत 44.2 अरब डॉलर है. मौजूदा साल में उनकी कुल नेटवर्थ में 23.5 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ब्लूमबर्ग की लिस्ट में चीन के अरबपतियों की संख्या 45 है. जोकि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. उसके बाद भी उनका कोई अरबपति 100 अरब डॉलर के आंकड़ें को पार नहीं कर सका है.
फ्रांस और स्पेन का सिर्फ एक-एक
अगर ब्लूमबर्ग की लिस्ट को देखें तो फ्रांस और स्पेन का सिर्फ एक-एक अरबपति ही इस एलिट ग्रुप में शामिल है. पहले बात फ्रांस की करें तो मौजूदा समय में बर्नार्ड अरनॉल्ट ही इस देश के इकलौते शख्स है जिनकी दौलत 100 अरब डॉलर है. वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं. जिनकी कुल दौलत 180 अरब डॉलर है. वैसे मौजूदा साल में उनकी नेटवर्थ में 27.8 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ब्लूमबर्ग की 500 अरबपतियों की लिस्ट में फ्रांस के अमीरों की संख्या 13 है, जोकि भारत से कम है. वहीं बात स्पेन की करें तो अमानशियो ऑर्टेगा की कुल नेटवर्थ 102 अरब डॉलर है और दुनिया के 12वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 14.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा समय में ब्लूमबर्ग के 500 अरबपतियों में स्पेन के सिर्फ 4 कारोबारी हैं.