अमेरिका चुनाव: ‘ट्रंप पर हंसते हैं दुनियाभर के नेता’, डिबेट में कमला हैरिस ने इन बड़े मुद्दों पर घेरा
अमेरिका चुनाव से दो महीने पहले ABC न्यूज चैनल के मंच पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आमने सामने आए. जो बाइडेन के रेस से बाहर होने के बाद ट्रंप के साथ कमला की ये पहली डिबेट थी. कमला अपने पूरे कैंपेन के दौरान ट्रंप से थोड़ी आगे रही हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी उन्हें एक कम उम्र और नई ऊर्जा वाले नेता के रूप में पेश कर रही है.
ये राष्ट्रपति डिबेट पहला मौका था जब कमला और ट्रंप में ये तय होना था कि एक दूसरे के सामने कौन हावी रहता है. ट्रंप पहले भी ऐसी 5 से 6 डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन कमला हैरिस के लिए ये पहला अनुभव था. कमला हैरिस ने इस डिबेट में भी ट्रंप पर हावी रहने की पूरी कोशिश की और उन्हें ऐसा करने में कामयाबी भी मिली है. उन्होंने ट्रंप के कमजोर पॉइंट्स को पकड़े रखा और उन पर दबाव बनाया. ट्रंप के लिए ये डिबेट पिछली डिबेट से बहुत अलग रही और वे पूरी डिबेट के दौरान आक्रामक होने की बजाय डिफेंसिव और गुस्से में दिखाई दिए.
FACTS: World leaders are laughing at Donald Trump.
So is most of America. He is a sad, weak, old man. #Debate2024 pic.twitter.com/yyZAucZGBX
— Phil Ehr (@PhilEhr) September 11, 2024
दुनिया के नेता ट्रंप पर हंसते हैं-कमला
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर अमेरिका का मज़ाक उड़ाया है. हैरिस ने दावा किया, “दुनिया के नेता डोनाल्ड ट्रंप पर हंस रहे हैं. मैंने सैन्य नेताओं से बात की है, जिनमें से कुछ ने आपके साथ काम किया है, और वे कहते हैं कि आप एक बदनाम शख्स हैं.” बता दें कि ट्रंप ने डेमोक्रेट्स के बारे में सालों से इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, इस डिबेट में कमला ने उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है.
कमला ने ट्रंप को इन मुद्दों पर घेरा
दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर खूब व्यक्तिगत हमले किए. कमला ने ट्रंप पर चल रहे मुकदमों और 2020 के चुनाव में हार के बाद अपने समर्थकों को कैपिटल पर चढ़ाई करने के लिए उकसाने को लेकर हमला किया. इसके साथ ट्रंप को अमेरिका को नस्लीय आधार पर बांटने की कोशिश करने वाला नेता भी बताया और कहा कि वे एक त्रासदी हैं.
कमला ने ट्रंप की रैलियों में भीड़ की कम संख्या और उनके उन पुराने साथियों का जिक्र किया, जो कभी उनके साथ थे और अब उनकी आलोचना कर रहे हैं. डिबेट पर नजर रखने वाले जानकार मान रहे हैं कि कमला डिबेट को अपने हिसाब से मोड़ने में भी कामयाब रही हैं. ट्रंप इस डिबेट में डिफेंसिव मोड में रहे, साथ ही उनके चेहरे से उनका गुस्सा भी जाहिर हो रहा था. बाइडेन के साथ डिबेट में ट्रंप आक्रामक नजर आए थे और अपनी बातों को मजबूती रख रहे थे.