अमेरिका: पिट्सबर्ग के बार में गोलीबारी, दो लोगों की मौत, 7 घायल
अमेरिका के पिट्सबर्ग के एक बार में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं. एलेगनी काउंटी पुलिस ने कहा कि उसने पेन हिल्स के बॉलर्स हुक्का लॉंज और सिगार बार में सुबह के वक्त हुई गोलीबारी के मामले में कार्रवाई की है.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि रविवार तड़के तीन बजे के आसपास बचावकर्मियों को बार के अंदर एक पुरुष और एक महिला के शव मिले. इसके अलावा, सात व्यक्ति घायल भी हुए हैं.
बार के अंदर झगड़े के बाद गोलीबारी
बयान के अनुसार, घायलों को क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. काउंटी पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बार के अंदर झगड़ा हुआ और कई लोगों ने गोलीबारी की. किसी संदिग्ध को हिरासत में लिये जाने की जानकारी नहीं मिली है.
ओहियो में गोलीबारी में 25 लोग घायल
वहीं ओहियो में भी एक पार्टी में गोली बारी की घटना सामने आई है. इसमें एक 27 साल के व्यक्ति की मौत भी हो गई. और कम से कम 25 लोग इस हमले में घायल हो गए हैं. हालांकि इस गोलीबारी का कोई सटीक कारण नहीं पता चल पाया है. एक्रोन पुलिस ने बताया कि आधी रात को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें उन्हें पता चला क्लीवलैंड से थोड़ी दूर दक्षिण में केली एवेन्यू और 8वें एवेन्यू के पास ये घटना हुई. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी का कारण क्या था.