अमेरिका में टारगेट पर थे यहूदी! कनाडा में पाकिस्तान का शख्स गिरफ्तार
कनाडा में रहने वाले एक पाकिस्तानी शख्स को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है, शख्स पर आरोप है कि वो अमेरिका में रहने वाले यहूदियों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तानी शख्स न्यूयॉर्क सिटी में इस हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था.
जस्टिस डिपार्टमेंट ने बताया, शख्स का नाम मोहम्मद शाहजेब है, जिसको शाहजेब जादून भी कहा जाता है. मोहम्मद शाहजेब की उम्र 20 साल बताई जा रही है. उसको बुधवार को अमेरिका में दर्ज आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले पर अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा, शख्स पर आरोप है कि वो एक आतंकी हमले की साजिश रच रहा था, जोकि वो 7 अक्टूबर के आसपास न्यूयॉर्क सिटी में (इस्लामिक स्टेट) के नाम पर अंजाम देने वाला था, जिसका मकसद था कि वो ज्यादा से ज्यादा तादाद में यहूदी लोगों को मारे.
यहूदियों पर क्यों करना चाहता था अटैक?
शिकायत के मुताबिक, पाकिस्तान के शख्स के इस आतंकी हमले की साजिश के पीछे के तार इजराइल और हमास के युद्ध से जुड़े हैं. दरअसल, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास-इजराइल की जंग शुरू हुई थी, हमास-इजराइल की जंग के एक साल पूरे होने के दिन, शख्स का प्लान था कि वो न्यूयॉर्क सिटी जाएगा और आईएस (IS) के समर्थन में ब्रुकलिन में एक यहूदी सेंटर में मास शूटिंग करेगा. शिकायत में यह भी जानकारी दी गई है कि, शख्स गुप्त कानून प्रवर्तन अधिकारी है.
कहां है आरोपी?
फिलहाल आरोपी मोहम्मद शाहजेब खान को कनाडा के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है.
अटॉर्नी जनरल ने कहा, शुक्र है कि हमारी इन्वेस्टिगटिव एजेंसी एफबीआई (Federal Bureau of Investigation) ने जांच की और कनाडा की पुलिस ने तुरंत इस पर एक्शन लिया. कनाडा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मोहम्मद शेहजाब खान को कनाडा के अधिकारियों ने यूएस-कनाडा के बॉर्डर से 19 किलोमीटर दूर ऑर्मस्टाउन में हिरासत में रखा है. अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा, वह कनाडा से आरोपी मोहम्मद शाहजेब के प्रत्यर्पण (Extradition) की मांग करेगा. प्रत्यर्पण (Extradition) एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें एक देश दूसरे देश को आरोपी सौंपता है जिससे वो उसको सजा दे सके.