अमेरिका में तबाही की दस्तक, तेजी से बढ़ रहा मिल्टन तूफान, 2 हजार से ज्यादा फ्लाइट रद्द

अमेरिका में तबाही ने एक बार फिर दस्तक दी है. इस बार वजह बनने जा रहा है मिल्टन तूफान जो 298 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फ्लोरिडा तट की ओर बढ़ रहा है. इस तूफान की वजह से 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए पहले ही कह दिया था. अब तक 2 हजार से ज्यादा फ्लाइटें रद्द की जा चुकी हैं. राष्ट्रपति बाइडेन भी लगातार हालातों का जायजा ले रहे हैं.
अमेरिका में दो सप्ताह पहले तूफान हेलेन ने तबाही मचाई थी. अब मिल्टन कहर बरपाने आ रहा है. यह तूफान फ्लोरिडा के टैंपा खाड़ी की ओर बढ़ रहा है जो भीड़ भाड़ वाला इलाका है. अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा है कि मिल्टन पश्चिमी मध्य फ्लोरिडा के लिए अब तक के सबसे विनाशकारी तूफ़ानों में से एक बन सकता है.
मैक्सिको की खाड़ी पर है तूफान
अमेरिका में कहर बरपाने आ रहा तूफान मिल्टन अभी फ्लोरिडा से तकरीबन एक हजार किमी दूर है जो मैक्सिको की खाड़ी से गुजर रहा है. अमेरिका के नेशनल हेरिकेन सेंटर के मुताबिक इस तूफान को खतरे की फेज-5 श्रेणी में रखा गया है. जो बेहतर खतरनाक मानी जाती है. हालांकि माना जा रहा है कि ये टैंपा पहुंचने पर कमजोर पड़ जाएगा. इसके बाद अटलांटिक महासागर की तरफ बढ़ जाएगा.
फ्लोरिडा के तटीय इलाकों को कराया जा रहा खाली
तूफान मिल्टन के खतरे को देखते हुए फ्लोरिडा के तटवर्ती इलाकों को खाली कराया जा रहा है. प्रशासन ने यहां से 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश जारी कर दिया है. अब तक 5 लाख लोगों को वहां से निकाला भी जा चुका है. अन्य को भी निकालने का क्रम जारी है.
हेलेन तूफान ने मचाई थी तबाही
तूफान मिल्टन से पहले हाल ही में अमेरिका में तूफान हेलेन ने तबाही मचाई थी. इसमें तकरीबन 225 लोगों की मौत हुई थी. माना जा रहा है कि मिल्टन तूफान हेलेन से भी ज्यादा घातक है.
बाइडेन ने कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे जिंदगी और मौत का मामला बताया है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है. बाइडेन ने कहा है कि यह फ्लोरिडा में एक सदी से अधिक समय में आने वाला सबसे विनाशकारी भूकंप हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *