अमेरिका में रिकॉर्ड बनाने वाली Kalki के डायरेक्टर ने रणबीर-बॉबी देओल की 900 करोड़ी एनिमल पर क्या कहा?

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म दुनियाभर में झंडे गाड़ रही है और काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई के 18 दिन के आंकड़े आए हैं और उस आधार पर इसका अब तक का कलेक्शन अच्छा माना जाएगा. फिल्म विदेशों में भी खूब नोट छाप रही है. फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने हाल ही में अपनी फिल्म की तारीफ की है. लेकिन लोगों का कहना है कि वे अपनी फिल्म की तारीफ करते हुए इसकी तुलना रणबीर कपूर की एनिमल से कर रहे हैं.
दरअसल नाग अश्विन ने कल्कि की तारीफ करते हुए लिखा- हमारी जैसी यंग टीम के लिए ये माइलस्टोन हासिल करना इतना आसाना नहीं था. वो भी ये काम बिना गंदी भाषा बोले, बिना खून-खराबा दिखाए और उक्साने वाले कंटेट को शामिल किए बिना किया गया है. इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए ऑडियंस और एक्टर्स को ढेर सारी बधाई. नाग अश्विन ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और ये बात कही है. लेकिन इस दौरान उन्होंने कहीं भी रणबीर कपूर की एनिमल का नाम नहीं लिया है. लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लोग इसे एनिमल से जोड़ते नजर आ रहे हैं.

1000 करोड़ कमाने से चूक गई थी एनिमल
लोग नाग अश्विन की बात को सीधा एनिमल फिल्म से जोड़ते नजर आ रहे हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि जो भी बातें उन्होंने कही हैं वो सभी तो एनिमल फिल्म में हैं. ऐसे में उनके बयान और एनिमल फिल्म में सिमिलैरिटी नजर आ रही है. एनिमल फिल्म की बात करें तो इसका कलेक्शन भी ताबड़तोड़ रहा था लेकिन फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी थी. फिल्म का कलेक्शन 915 करोड़ रुपये रहा था. वहीं कल्कि की बात करें तो हाल ही में फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन दुनियाभर में पूरा किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *