अमेरिका वाला Uber प्लान अब इंडिया में, फ्री Zomato Gold और कैब पर तगड़ी छूट

Uber One India: दिग्गज ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ने भारत में एक शानदार प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम ‘उबर वन’ है, जो 2021 से ही अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में चल रहा है. उबर वन के साथ आपको कई फायदे, ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे. भारतीय बाजार के लिए उबर ने इस प्लान को तीन ऑप्शन- 1 महीने, 3 महीने और 1 साल के तहत पेश किया है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत 3 महीने तक के लिए Zomato Gold का फ्री सब्सक्रिप्शन है. आइए इस प्लान के दूसरे फायदों के बारे में जानते हैं.
कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की तरह उबर भी सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान के तहत ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में उबर वन के 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, और अब उबर ने कंज्यूमर बेस बढ़ाने के लिए इस प्लान को भारत में भी लॉन्च कर दिया है.
उबर वन प्लान की कीमत
उबर वन सब्सक्रिप्शन प्लान जोमैटो गोल्ड और स्विगी वन की तरह है. इस प्लान के जरिए ग्राहकों को ट्रिप बुक करने पर अलग से प्रायोरिटी सपोर्ट समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे. भारत में उबर वन प्लान को 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस प्लान को लेने से कार, ऑटो या मोटो बुक करने पर 10 फीसदी तक क्रेडिट ऑफर्स मिलेंगे.
फ्री जोमैटो गोल्ड और डिस्काउंट ऑफर्स
उबर वन में तीन महीने का जोमैटो गोल्ड सब्सक्रिप्शन प्लान बिलकुल मुफ्त मिल रहा है. इसके अलावा कैब बुकिंग में सपोर्ट के लिए तरजीह, टॉप-रेटेड ड्राइवर्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. 1 महीने या 3 महीने वाले प्लान में 150 राइड्स पर 150 रुपये तक की छूट मिलेगी. 1 साल वाले प्लान में 600 राइड्स पर डिस्काउंट मिलेगा.
इन शहरों में मिलेगा उबर वन का फायदा
उबर वन का 1 महीने का प्लान 149 रुपये और 3 महीने का प्लान 349 रुपये का है. 1 साल वाले प्लान के लिए 1,499 रुपये खर्च करने होंगे. यह फीचर एंड्रॉयड ऐप पर जारी हो गया है. दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में उबर वन का फायदा उठाया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *