अमेरिका से आई एक खबर और भारत में सोने में रिकॉर्ड उछाल,अब इतने हो गए दाम
अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती के संकेत की खबर का असर भारत में सोने के दाम पर दिखा.भारत में सोना अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है.एमसीएक्स पर सोमवार को सोना की कीमत 71,597 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुँच गई.वहीं सर्राफा बाजार में इसकी कीमतें 72650 के करीब हो चुकी है.एमसीएक्स पर सोमवार के कारोबारी सत्र में मार्केट खुलने के बाद इंट्रा डे में 71,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा.दरअसल माना जा रहा है कि अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.इसलिए सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कमोडिटी बाजार के जानकारों के अनुसार,आज सोने की कीमतें स्थिर ही रहेंगी,लेकिन इसके दाम में वृद्धि हो सकती है.अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेट में कटौती की खबरों का असर सोने की कीमतों पर पड़ सकता है,एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने सलाह दी है कि निवेशकों को बॉटम फिशिंग पर ध्यान देना चाहिए,उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से वापस आ गई हैं लेकिन अभी भी हमें सोना का दाम में बढ़ोतरी की उम्मीद है,क्योंकि अमेरिकी फेडरल रेट में कमी की संभावना है.विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेड की रेट में कटौती की खबर से सोना अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया
निवेशकों का रुझान
इस सप्ताह सोने की कीमतों में सकारात्मक रुझान रहने की उम्मीद है,क्योंकि सितंबर में अमेरिकी फेडरल बैक द्वारा रेट में कटौती की उम्मीद कीमतों को निचले स्तर पर बनाए रखने में सहायक हो सकती है.अमेरिकी बाजार में लचीलापन की खबर,अंतरराष्ट्रीय तनाव,और फेडरल बैंक की रेट में कटौती की खबर से डॉलर कमजोर हो सकता है,इसके अलावा चीन के केंद्रीय बैंक ने नए सोने के आयात कोटा की घोषणा की है जिसने सोना की बढ़ती खरीद के बारे में अटकलों को हवा दी है.
क्या है फेडरल रिर्जव
अमेरिका फेडरल रिजर्व 1913 में बनाया गया,यह संयुक्त राज्य अमेरिका का केंद्रीय बैंक है,जो भारत में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के बराबर है.फेडरल रिजर्व अमरीका की मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय लेता है,फेडरल रिजर्व के कार्य मुख्य रूप से ब्याज दरों के माध्यम से देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है.इसका निर्णय का असर विश्व स्तर पर होता है.