अमेरिकी चुनाव में रूस की एंट्री! वोटर्स को लेकर साजिश रचने का आरोप

अमेरिकी सरकार रूस पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में दुष्प्रचार करने की कोशिश का आरोप लगाने जा रही है. ये जानकारी बुधवार को सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि रूस ने ऑनलाइन प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करके अमेरिकी वोटर्स को गलत जानकारी देने की कोशिश की है. बाइडेन प्रशासन इस मामले में एक औपचारिक घोषणा करेगा, जिसमें रूसी राज्य मीडिया नेटवर्क RT को मुख्य रूप से निशाना बनाया जाएगा. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि RT और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए से रूस ने अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की है.
इस घोषणा के साथ ही न्याय विभाग की चुनावी खतरे टास्क फोर्स भी होगी, जिसमें अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड और FBI के निदेशक क्रिस व्रे शामिल होंगे. इस बैठक में रूस के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जाएगी. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पहले ही ये चेतावनी दी थी कि रूस चुनावी प्रक्रिया में दखल देने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रहा है. पिछले चुनावों में भी रूस पर इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, जिसमें 2016 और 2020 के चुनाव शामिल हैं.
रूस ने क्या दी प्रतिक्रिया ?
रूसी अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि अमेरिका में चुनावों में उनकी कोई रुचि नहीं है. रूस की एक सांसद ने कहा कि ये आरोप बेतुके हैं. RT ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका में चुनावों में उनकी भूमिका को लेकर जो बातें की जा रही हैं, वे हास्यास्पद हैं.
बाइडेन ने क्या उठाए कदम
इस बार, बाइडेन प्रशासन ने ये साफ किया है कि वे रूस के दुष्प्रचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की योजना बना रहे हैं. इसमें नए प्रतिबंधों का भी समावेश हो सकता है. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूस का लक्ष्य अमेरिकी मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाना और चुनाव परिणामों को प्रभावित करना है. इससे पहले, न्याय विभाग ने एक RT कर्मचारी पर आरोप लगाया था कि वह सोशल मीडिया पर एक हजार से अधिक फर्जी खातों का उपयोग कर रहा था ताकि वह दुष्प्रचार फैला सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *