अरक्कोनम में DMK के जगतरक्षकन की वापसी, AIADMK के विजयन को 3 लाख वोट से दी शिकस्त, जानें सांसद के बारे में सबकुछ
तमिलनाडु की अरक्कोनम संसदीय सीट पर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में डीएमके सांसद एस. जगतरक्षकन को 5,63,216 वोट मिले थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएडीएमके प्रत्याशी एल. विजयन को करीब 3 लाख वोटों से पराजित कर दिया था. विजयन को कुल 2,56,657 वोट मिले थे.अरक्कोनम सीट पर 2024 के चुनाव में आर. बालू भी पीएमके के टिकट पर मैदान में उतरे थे लेकिन वो इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रह सके. आर. बालू को कुल 2,02,325 वोट मिले थे. अरक्कोनम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इतिहास पर नजर डालें तो यहां डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. इससे पहले 2019 के सोकसभा चुनाव में यहां एआईएडीएमके के जी. हरि ने बाजी मारी थी.
तमिलनाडु में जगतरक्षकन एक जानी-मानी हस्ती हैं. 2024 के आम चुनाव में वो यहां से तीसरी बार सांसद बने हैं. 2009 और 1999 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर बंपर जीत दर्ज की थी. जगतरक्षकन पहले एडीएमके के सदस्य थे. 1980 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे. इसके बाद 1984 में उन्होंने इसी पार्टी के टिकट पर चेंगलपट्टू से लोकसभा का चुनाव जीता था. 1999 में वो डीएमके में आए. उन्होंने कई मंत्री पद संभाले हैं. मसलन 2009-12 के बीच सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री रहे तो 2012-2013 के बीच वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री.
विवादों में भी रहे हैं जगतरक्षकन
जगतरक्षकन की पत्नी का नाम अनुसूया है. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. वह बालाजी मेडिकल कॉलेज के प्रेसिडेंट भी हैं. राजनीति के अलावा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उन्होंने कई कार्य किए हैं. खास बात ये कि जगतरक्षकन एक लेखक और बुद्धिजीवी व्यक्ति हैं उन्होंने 30 से अधिक किताबें लिखी हैं. जगतरक्षकन का विवादों से भी नाता रहा है. कैपिटेशन फीस से लेकर कोयला घोटाला तक में उनका नाम उछला था.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं सांसद?
2024 के चुनाव से पहले प्रस्तुत किए गए हलफनामा के मुताबिक वह कुल 1,14,69,84,897 की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि उन्होंने उनके ऊपर 11,24,97,29,175 की देनदारी दिखाई है. उनके बैंक खाते में 4,55,600 रुपये जमा हैं तो उनकी पत्नी के खाते में 8,22,400 रुपये जमा हैं. यानी पूरे परिवार के बैंक खाते में 12,78,000 रुपये जमा हैं. उन्होंने 33,92,18,570 रु. निवेश कर रखे हैं. उनके पास 4,91,18,631 रुपये की खेती की जमीन है.
जगतरक्षकन के पास 57,75,53,000 रु. के व्यावसायिक तो 6,14,90,000 रुपये के आवासीय भवन हैं. हलफनामा के मुताबिक वो दसवीं पास हैं और उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले के एफआईआर भी दर्ज हैं हालांकि उनके खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है.