अरविंंद केजरीवाल ने कब-कब लिखकर की भविष्यवाणी, कितनी बार साबित हुई सच?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर एक बार फिर बहुत बड़ा दावा किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी की है, कि देश में 4 जून को सरकार बदलने वाली है. उन्होंने Tv9 भारतवर्ष के साथ Exclusive इंटरव्यू में ये लिखकर भी दिया है कि चुनाव में भाजपा और इंडिया गठबंधन की कितनी सीटें आ रही हैं. इससे पहले भी पंजाब और गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह इस तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं.
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को Tv9 को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की 200 से कम सीटें आएंगीं, केजरीवाल ने ये भी बताया चुनाव में इंडिया गठबंधन की सीटें 300 आ रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने एक कागज पर यह लिखकर दिया है और नीचे साइन भी किए हैं. केजरीवाल ने दिल्ली की सभी सातों सीटें जीतने का दावा भी किया है.
दिल्ली चुनाव 2015 में की थी भविष्यवाणी
दिल्ली में 2015 चुनाव के दौरान केजरीवाल ने दावा किया था कि इस बार कांग्रेस को जीरो सीट मिलेंगी. जब चुनाव परिणाम आए तो केजरीवाल की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई थी. चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को महज 3 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी.
पंजाब चुनाव में किया था ये दावा
दिल्ली चुनाव के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि चन्नी साहब दोनों सीटें हार रहे हैं और भगवंत मान कम से कम 51,000 वोटों से जीत रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बादल परिवार पांच सीटों से लड़ रहा है और वह पांचवों हार रहे हैं. केजरीवाल की यह भविष्यवाणी सच भी साबित हुई और चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

दावे से अलग थे गुजरात चुनाव के नतीजे
गुजरात चुनावों से पहले भी केजरीवाल ने वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया था. वहां पर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में वह 182 सीटों में से कांग्रेस को 5 से कम सीटें दे रहे थे और खुद की पार्टी को नंबर दो बता रहे थे. केजरीवाल ने दावा किया था कि धीरे धीरे हम ऊपर जा रहे हैं, बीजेपी नीचे आ रही है. चुनाव नतीजे आने के बाद वह नंबर वन पार्टी बनेंगे, लेकिन जब रिजल्ट आया तो बीजेपी 156 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, कांग्रेस 17 सीटों के साथ दूसरी और आप 5 सीट जीतकर तीसरे नंबर पर रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *