अरशद नदीम के घर पर लगा टेंट…जमकर मिल रहे इनाम, 97.92 नंबर वाली स्पेशल कार भी मिली
ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को पाकिस्तान में खूब तोहफे मिल रहे हैं. पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो इवेंट में नया रिकॉर्ड कायम कर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 32 साल बाद ओलंपिक में मेडल दिलाया.
अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का जेवलिन थ्रो कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. गोल्ड मेडलिस्ट अरशद को प्राइज मनी के तौर पर 50 हजार डॉलर (करीब 42 लाख रुपये) मिले थे. वहीं अब वतन वापसी के बाद से उन पर तोहफों की बरसात हो रही है.
तोहफे में मिली 92.97 नंबर वाली कार
अरशद नदीम वैसे तो अपने गांव के एक छोटे से घर में रहते हैं लेकिन इन दिनों उनके घर पर अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. घर के बाहर टेंट लगा है, मंच सजा है और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
شاباش ارشد ندیم pic.twitter.com/0Da12Tip2k
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) August 13, 2024
पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री और PML-N नेता मरियम नवाज़ ने अरशद नदीम के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने नदीम को एक खास कार गिफ्ट की है. यह कार इसलिए खास है क्योंकि इसका नंबर PAK 92.97 है. इसके अलावा मरियम नवाज़ ने अरशद को 50 लाख रुपये का चेक भी दिया है.
पाकिस्तान सरकार ने किया था बड़ा ऐलान
इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने अरशद नदीम को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित करने का ऐलान किया था. इसके अलावा एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने भी अरशद नदीम को तोहफे में कार देने का ऐलान किया था. वहीं अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह अरशद को तोहफे में एक भैंस देंगे.
अरशद नदीम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आते हैं. उन्होंने साल 2015 से जेवलिन थ्रो इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू किया था. हालांकि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, तब उन्होंने 84.62 मीटर का थ्रो कर पांचवां स्थान हासिल किया था, इस इवेंट में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन 4 साल बाद अरशद नदीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए न केवल गोल्ड मेडल जीता है बल्कि नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया है.