अर्श से फर्श पर गिरे ट्रेविस हेड, 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के बाद गोल्डन डक का शिकार

क्रिकेट के मैदान पर हर दिन एक सा नहीं होता. कोई मैच किसी खिलाड़ी के लिए शानदार साबित होता है तो अगले ही मैच में उसके लिए बुरा सपना बन जाता है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलने के बाद दूसरे ही मैच में ट्रेविस हेड ‘गोल्डन डक’ का शिकार हो गए. एडिनबर्ग में खेले जा रहे दूसरे मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे ओवर में ही हेड का विकेट गंवा दिया. हेड ने पिछले मैच में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
अर्श से फर्श पर ट्रेविस हेड
शुक्रवार 6 अगस्त को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने उतरी. पिछले मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने आखिर अपने करियर के दूसरे मैच में पहला रन हासिल कर ही लिया. मैक्गर्क ने दूसरे मैच की पहली ही गेंद पर चौका जमा दिया था. दूसरे ओवर में भी उन्होंने एक चौका जमाया और फिर चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड स्ट्राइक पर आए.
दुनिया के नंबर एक रैंक टी20 बल्लेबाज ने पहले मैच में तहलका मचाया था और कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद ऑस्ट्रेलियाई टीम और उसके फैंस को थी. दूसरे ओवर में पहली बार बैटिंग के लिए आए ट्रेविस हेड को तेज गेंदबाज ब्रैड करी ने बोल्ड कर दिया. इस तरह ट्रेविस हेड पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट (गोल्डन डक) हो गए. हेड ने पिछले मैच में सिर्फ 25 गेंदों में 80 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उस मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया था.

Currie gets Head
WHAT. A. START #FollowScotland | #SCOvAUS pic.twitter.com/LXgBJY9wVS
— Cricket Scotland (@CricketScotland) September 6, 2024

जेक फ्रेजर फिर नाकाम
हेड के अलावा दूसरे ओपनर जेक फ्रेजर इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके थे. अपने डेब्यू मैच में तो वो खाता भी नहीं खोल सके थे लेकिन दूसरे मैच में तेज शुरुआत के बावजूद वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वो आउट होने से बचे थे, जब फील्डर कैच तक नहीं पहुंच पाया था लेकिन अगले ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने अपना विकेट दे दिया. ये विकेट भी ब्रैड करी को ही मिला था. जेक फ्रेजर ने इस पारी में 16 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बनाए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *