अलकायदा से जुड़े 11 आतंकियों पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े 11 संदिग्धों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ भंडाफोड़ किया था. खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी को झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था.
वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सभी गिरफ्तार आतंकियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को 26 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस आतंकवादी मॉड्यूल का नेतृत्व रांची के निजी अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, इनमें से छह लोगों को हथियारों का प्रशिक्षण लेते समय गिरफ्तार किया गया था.
रांची के अस्पताल से कर रहा था मॉड्यूल का नेतृत्व
दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद अलकायदा के आतंकवादी मॉड्यूल को 21 अगस्त को पर्दाफाश किया. पुलिस ने सभी को पकड़ने के लिए गहन छापेमारी अभियान चलाई. साथ ही कई दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर भी अभियान चलाया गया. पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल की तलाश में तीन राज्यों झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 15 जगहों पर छापेमारी की थी.
पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह लोगों को हथियारों का प्रशिक्षण लेते समय गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान हसन अंसारी, इनामुल अंसारी, अल्ताफ अंसारी, अरशद खान, उमर फारूक और शाहबाज अंसारी के रूप में की गई थी. पुलिस के मुताबिक ये ,सभी पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में डेरा डाले हुए थे.
ये भी पढ़ें- समंदर में भारत की ताकत बढ़ाएगा अमेरिका, दे रहा ऐसा हथियार जिससे कांपेंगे चीन-पाकिस्तान
वहीं, आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े 5 और संदिग्धों को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान डॉ इश्तियाक अहमद, मोतिउर, रिजवान, मुफ्ती रहमतुल्लाह और फैजान के रूप में हुई थी. इन सभी का नेतृत्व रांची के निजी अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक कर रहा था. वो देश के अंदर बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का योजना बना रहा था.
राजस्थान के जंगलों में दिया जाता था आतंकियों को ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े 11 संदिग्धों के अलावा तीन और लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर तीनों को अलीगढ़ से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं, पुलिस के मुताबिक, राजस्थान से पकड़े गए आतंकियों को अरावली पहाड़ियों के जंगल में हथियारों सहित कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया था.