अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की मुश्किलें बढ़ाएंगे राम चरण? 450 करोड़ी फिल्म पर बड़ी खबर आ गई

जिन साउथ सुपरस्टरार्स की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, उसमें राम चरण का नाम भी शामिल हैं. RRR की सफलता के बाद जिस फिल्म से वापसी कर रहे हैं, वो है- Game Changer. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म जब बननी शुरू हुई थी तब इसका बजट 250 करोड़ रुपये था. पर देखते ही देखते यह 450 करोड़ पहुंच गया है. इसके पीछे की वजह है फिल्म के अलग-अलग एपिसोड. फिल्म के एक-एक सीन पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है. शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इस वक्त राम चरण ब्रेक पर हैं. जल्द वो अपनी अगली फिल्म की तैयारियां शुरू करेंगे. पर अब तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
फिल्म को लेकर लंबे वक्त से माहौल बना हुआ है. पर जिस एक चीज ने मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है, वो है लगातार लीक होते सीन्स. बीते दिनों X पर एक वीडियो वायरल हुआ था. यह एयरपोर्ट का सीन था, जिसमें राम चरण शूट कर रहे थे. हालांकि इससे पहले भी सेट से राम चरण और कियारा आडवाणी का लुक लीक हो चुका है. ऐसे में परेशान राम चरण के फैन्स का कहना था कि, जल्द से जल्द कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए, वरना पूरी फिल्म ऑनलाइन दिख जाएगी.
कब रिलीज होगी राम चरण की 450 करोड़ी फिल्म?
शंकर की एक फिल्म साल की शुरुआत में ही आ चुकी है. नाम है- कमल हासन की Indian 2. फिल्म को ओपनिंग डे से ही काफी खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, अब उनके ऊपर ‘गेम चेंजर’ की जिम्मेदारी है. फिल्म की रिलीज को लेकर मामला फंसा हुआ है. इसी बीच 123 तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, गेम चेंजर के प्रोड्यूसर्स दिसंबर में फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
दरअसल इसी महीने में दो बड़ी साउथ की फिल्में आने वाली हैं. पहली- अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और दूसरी- विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’. ऐसे में इन फिल्मों के आसपास रिलीज डेट रखने से मेकर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. पर आखिरी महीने में भी फिल्म नहीं आई, तो मेकर्स को अगले साल तक का इंतजार करना होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि, अगर ‘गेम चेंजर’ दिसंबर में आती है, तो रिलीज को दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में लाया जाएगा. जिससे पुष्पा और शंकर की फिल्म के बीच कम से कम दो हफ्ते का गैप हो. इससे न ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पर कोई असर पड़ेगा. न ही Game changer को नुकसान उठाना पड़ेगा. हालांकि, अबतक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *