असम में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर भीड़ का हमला, पुलिस की गोली से दो की मौत
असम के कामरूप (महानगर) जिले में गुरुवारगुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान भीड़ और पुलिस की झड़प हो गई. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को भीड़ तितर बितर करने के लिए गोली चलानी पड़ी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस का दावा है कि भीड़ के हमले से कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इसके बाद मजबूरन गोलियां चलानी पड़ीं.
असम के सोनापुर अंचल कार्यालय की पुलिस टीम गुरुवार को कोचुटोली गांव में जमीन खाली कराने गई थी. प्रशासन का दावा है कि इस जमीन पर बंगाली भाषी मुस्लिम ग्रामीण अवैध रूप् से कब्जा किए थे. इन्हें पहले भी एक बार यहां से हटाया जा चुका है, लेकिन इन्होंने दोबारा यहां कब्जा कर लिया था. इसीलिए प्रशासन की एक टीम पुलिस ने इन्हें हटाने पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और गोलीबारी में दो लोगों की जान चली गई.
धारदार हथियार, लाठियों से किया गया था हमला
असम के एक अधिकारी के मुताबिक टीम जब कब्जा हटाने की कार्रवाई कर रही थी. उसी वक्त बड़ी संख्या में वहां इकट्ठी हुईं महिलाओं और ग्रामीणों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार, लाठी, पत्थरों से हमला कर दिया. इससे एक मजिस्ट्रेट और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
भीड़ को तितर बितर करने के लिए चलानी पड़ी गोली
अधिकारी की ओर से दावा किया गया है कि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए गोली चलानी पड़ी. इस मामले में दो अतिक्रमणकारी घायल हो गए. उन्हें सोनापुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जुबाहिर अली और हैदर अली के रूप में हुई है.
(खबर अपडेट की जा रही है)