अस्थायी आवास, गाइड पोस्ट और एंबुलेंस… संसद में कुछ इस तरह से होगा नए सांसदों का स्वागत
लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण के लिए शनिवार यानी 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 4 जून को नतीजे भी सामने आ जाएंगे. ऐसे में चुनाव में चुनकर आने वाले सांसदों के स्वागत के लिए संसद भी पूरी तरह से तैयार है. 18वीं लोकसभा के सदस्यों का स्वागत करने के लिए सचिवालय की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
सांसदों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर गाइड पोस्ट बनाई गई है ताकि नए सदस्यों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सांसदों के लिए डिजिटल पंजीकरण डेस्क स्थापित किया गया है. सचिवालय ने वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी या दिल्ली स्थित राज्यों के विभिन्न भवनों में सांसदों के ठहरने के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गई है.
सांसदों के स्वास्थ्य का रखा जाएगा पूरा ध्यान
भीषम गर्मी में नए सांसदों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए सीजीएचएस चिकित्सा पोस्ट भी बनाए गए हैं. चुनाव में जीतकर दिल्ली पहुंचने वाले सांसदों को अगर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होती है तो वो सीजीएचएस चिकित्सा पोस्ट तैयार किए गए हैं. चार जून की दोपहर दो बजे से ही नए सांसदों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचने वाले सांसदों को संविधान की प्रति के साथ-साथ लोकसभा के नियमों की पुस्तक भी दी जाएगी. सचिवालय की ओर से चुनाव परिणामों पर नजर रखी जाएगी और सफल उम्मीदवारों की डिटेल तुरंत दर्ज करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने टीम भी बनाई है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रखी जाएगी नजर
सचिवालय की ओर से एक टीम को मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर करीब से नजर रखने के लिए तैनात किया जाएगा. इस दौरान वो जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगा और उनसे संपर्क करने की प्लानिंग करेंगे. इस दौरान एक सॉफ्टवेयर की मदद से यह भी पता लगाया जाएगा कि चुनाव जीता उम्मीदवार नया है या फिर वो पहले से सांसद रह चुका है.