आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, NDRF की 26 टीमें तैनात, 130 ट्रेनें रद्द
भारत के दो राज्यों तेलंगाना और आंध्र-प्रदेश में बाढ़ से हालात खराब हैं. जहां तेलंगाना में कई जगहों पर पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से 21 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं 10 का रास्ता बदला गया है. भारी बारिश के चलते तेलंगाना में केसामुद्रम और महबुबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रायनपाडु में भारी जल प्रवाह की वजह से दक्षिणमध्य रेलवे ने भी दो ट्रेनों को डायवर्ट किया है. बारिश वाली ट्रेनों के यात्रियों को सड़क मार्ग से काजीपेट जंक्शन ले जाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि NDRFकी जोटीमेंतैनात की गई हैं. वो कई डिवाइस से लैस हैं. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच रेल मार्ग और सड़क मार्ग दोनों कट गए है. दोनों तेलुगू राज्यों की सीमा पर पुल को नुकसान पहुंचने पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है और लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. रेलवे ट्रैक डूबने और बह जाने की वजह की से वारंगल और विजयवाड़ा रुट में पहले से ही करीब 130 ट्रेनों को रद्द किया गया है
#WATCH | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu inspected the flood situation in Vijayawada. pic.twitter.com/ofPtrdK1J5
— ANI (@ANI) September 2, 2024
20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने विजयवाड़ा सिंह नगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इससे पहले, दक्षिण मध्य रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और 30 से ज्यादा का मार्ग बदल दिया गया था. इसके अलावा रेलवे ने लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की और भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर दोनों राज्यों के हालात के बारे में जानकारी ली.
#WATCH | Andhra Pradesh: Severe waterlogging witnessed in various parts of Vijayawada leading to a flood-like situation, due to heavy rainfall. pic.twitter.com/aet12jQpj0
— ANI (@ANI) September 2, 2024
हर संभव मदद का आश्वासन
रविवार को अपनी बातचीत के दौरान पीएम ने इस मुश्किल वक्त से निकलने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही तेलंगाना के परिवहन और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पूनम प्रभाकर ने भी रविवार को हनुमाकोंडा के काजीपेट जंक्शन पर फंसे यात्रियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली. उनके साथ विधायक नैनी राजेंद्र रेड्डी, कव्वमपल्ली सत्यनारायण और हनुमाकोंडा कलेक्टर प्रवीण्य समेत कई और अधिकारी भी थे. मंत्री ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि बाढ़ का पानी कम होते ही रेलवे ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी.