आखिरी पलों में बची मेरी जान…हमले के बाद पहली चुनावी सभा में बोले ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले के करीब एक हफ्ते बाद हमले को लेकर एक भावुक प्रतिक्रिया दी. डोनाल्ड ट्रंप ने हत्या के प्रयास और बचने के बारे में बताते हुए अपने समर्थकों से कहा कि वह सिर्फ अपनी किस्मत और सतर्कता की वजह से ही बच पाए हैं. ट्रम्प ने कहा, “अगर मैंने आखिरी मौके पर अपना सिर नहीं हिलाया होता, तो हत्यारे की गोली अपने निशाने पर सही बैठती और मैं आज रात यहां नहीं होता, हम आज साथ नहीं होते.”
हमले के बाद से ही राष्ट्रपतियों की सुरक्षा देखने वाली सीक्रेट सर्विस की आलोचना हो रही है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में सीक्रेट सर्विस की सराहना की. उन्होंने कहा कि वे अद्भुत लोग हैं, गोलियां हमारे ऊपर गुजर रही थीं, लेकिन मैं शांत महसूस कर रहा था. वहां हर तरफ खून बह रहा था, सीक्रेट सर्विस एजेंट खुद को खतरे में डाल रहे थे. वे बहुत खतरनाक पॉजिशन पर थे, गोलियां उनके ऊपर से गुजर रही थीं. एक बहुत लंबी दूरी से हमारे सीक्रेट सर्विस स्नाइपर ने अपनी गोली से हत्यारे की जान ले ली.
Literally crying right now as I type. Donald Trump is recounting what happened when he got shot
We need to protect Trump at all costs pic.twitter.com/KpeewrABeV
— Marjorie Taylor Greene Press Release (Parody) (@MTGrepp) July 19, 2024
“मैं आज यहां नहीं होता”
अपने हमले की दास्तान सुनाने के आखिर में ट्रंप ने सभा में कहा कि “मुझे आज रात यहां नहीं होना चाहिए था” इस पर भीड़ ने चिल्लाते हुए कहा, “हां, आपको होना चाहिए!” ट्रंप ने कहा कि मैं यहां अगर खड़ा हूं तो बस सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा से खड़ा हूं.
“मैं लोकतंत्र को बचा रहा हूं”
ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों और केस पर बोलते हुए कहा कि डेमोक्रेट्स कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं और खुद को लोकतंत्र का रक्षक बताया. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और एक ईश्वर के अधीन हैं, स्वतंत्रता और न्याय सभी के लिए है. हमें असहमति को अपराध नहीं बनाना चाहिए या राजनीतिक असहमति को बुरी नजर से नहीं देखना चाहिए.
हमले के बाद ट्रंप के बदले स्वर
ट्रंप के भाषण देने का अंदाज काफी बदला-बदला लगा और वह अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. वह डेमोक्रेट्स पर हमला कर रहे हैं, लेकिन टेलीप्रॉम्प्टर का सहारा नहीं ले रहे हैं. इस सभा में कई बाते ट्रंप ने ऐसी कहीं जो टेलीप्रॉम्पटर पर लिखी ही नहीं थी और ट्रंप जोश के साथ बोलते गए और सभा में मौजूद लोग उनकी प्रशंसा करते गए.