आज की ताजा खबर LIVE: कोलकाता डॉक्टर रेप केस के विरोध में आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे
मनीष सिसोदिया आज सोमवार को आम आदमी पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. सिसोदिया ने रविवार को AAP नेताओं के साथ बैठक कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी. कोलकाता डॉक्टर रेप केस के विरोध में दिल्ली के अस्पतालों में सोमवार से गैर आपात सेवाएं बंद रहेंगी. डॉक्टर पूरे देशभर में हड़ताल पर रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. बालाजी को पिछले साल धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक याचिका पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है. इसमें उन्होंने मई 2018 में यूट्यूबर ध्रुव राठी का वीडियो एक्स पर साझा करने से संबंधित मानहानि मामले में जारी कई समन को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. देश-दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए.