आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना आज जल मंत्री आतिशी से करेंगे मुलाकात
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मोदी मंत्रिमंडल में 30 ने कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 7 पड़ोसी मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा देश के गणमान्य लोग मौजूद रहे. आज शाम 5 बजे मोदी कैबिनेट की पहली मीटिंग है. असम में विधायक दल का नेता चुनने के लिए राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों पहले यात्रियों से भरी एक बस पर फायरिंग की, इसके बाद वो खाई जा गिरी. घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हर बड़ी खबरों के लिए बने रहिए…