आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में जलसंकट केजरीवाल के कुप्रबंधन का नतीजा- बीजेपी
चक्रवात रेमल के बाद हुई लगातार बारिश की वजह से गुरुवार को असम के आठ इलाको में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इलाके की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. अधिकारियों ने बताया कि नागांव, करीमगंज, हैलाकांडी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, कछार, होजई, गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग में 42,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.घाटकोपर होर्डिंग हादसे में BMC ने अधिकृत इंजीनियर को अरेस्ट किया. राजधानी दिल्ली में 45.6 डिग्री तापमान रहा. राजकोट फायर केस में महानगर निगम के अधिकारी गिरफ्तार. कन्याकुमारी में 45 घंटे के ध्यान में बैठे PM मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सिर्फ लिक्विड डाइट पर रहेंगे. जम्मू बस हादसे में मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 22 लोगों ने गंवाई है जान. गुरुग्राम के मानेसर की कपड़ा फैक्ट्री में आग लगी. जम्मू-पुंछ हाइवे हादसे में अब तक 22 की मौत, 57 जख्मी.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें