आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी जम्मू में आज चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज, डोडा में रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जम्मू-कश्मीर में अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी डोडा जिले में रैली करेंगे जो पिछले चार दशकों में किसी प्रधानमंत्री की पहली रैली होगी. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा और पीएम चिनाब वैली के 8 विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 14 सितंबर को पहली रैली कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे. सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय में दोपहर 3 बजे तक जनता के दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) आज अपना अध्यक्ष चुनेगा. दिनभर के बड़े अपडेट के लिए बने रहिए…