आज की ताजा खबर LIVE: बजट सत्र को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अजोले भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी. सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक के दौरान सरकार संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सभी विपक्षी दलों से सहयोग का अनुरोध करेगी. बजट सत्र सोमवार से शुरू होकर अगले महीने की 12 तारीख तक चलेगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुणे दौरे पर रहेंगे. कोलकाता के धर्मतला में कल तृणमूल की तरफ से एक रैली निकाली जाएगी. इस रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव भी हिस्सा लेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें…