आज की ताजा खबर LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. नीट पेपर लीक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई होगी. कोर्ट ने परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश दिया है. दिल्ली में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और विजय वडेट्टीवार मौजूद रहेंगे. केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे भी इसमें मौजूदगी रहेंगे. ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में स्थित देवी देवताओं की सेवा पूजा अर्चना के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. ब्रिटेन में 14 वर्षों बाद लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री डेविड लैमी आज को भारत आ रहे हैं. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें…