आज साबित हुआ पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था, विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. वहीं, उनके कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह बात सत्य साबित हुई कि उनके खिलाफ महिला पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था.
बीजेपी के पूर्व सांसद ने गोंडा के डुमरियाडीह स्थित एक प्राइवेट स्कूल में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि, ‘मेरे खिलाफ जब महिला पहलवानों ने आरोप लगाए थे. मैंने तभी बोल दिया था कि यह कांग्रेस की साजिश है. हरियाणा के बड़े नेता दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं.’
‘मैं आज भी अपने उसी बात पर कायम हूं’
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मैंने जो बात पहले दिन कही थी, आज भी उसी पर कायम हूं और आज वही बात पूरा देश कह रहा है. अब मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि वो प्रकरण पर ज्यादा नहीं बोलेंगे, नहीं तो यह बात तुरंत हरियाणा पहुंच जाएगी. पूर्व सांसद ने कहा, ‘इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह इस मुद्दे पर कुछ बोलें.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार हरियाणा में चुनाव लड़ता है तो वह विनेश फोगाट को हरा देगा.
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का हाथ
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया. और शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं. फोगाट के अलावा पूर्व ओलंपियन बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर फोगाट और पूनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा करते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया है.
वहीं, कांग्रेस में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा, ‘बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है, जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर सभी विपक्षी दलों ने साथ दिया.’ उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हैं, जो सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर फोगाट ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
1996 में भी मेरे साथ षड़यंत्र हुआ था- बृजभूषण सिंह
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रह चुके सिंह ने कहा, ‘1996 में भी मेरे साथ षड़यंत्र हुआ था. उस समय मेरी पत्नी केतकी सिंह सांसद बनी थीं. मैं उन दिनों एक साजिश के तहत तिहाड़ जेल में था. इसके बाद 2023 में भी मेरे साथ षड़यंत्र हुआ और मेरे स्थान पर छोटे बेटे करण भूषण सिंह सांसद बन गए.’ साल 1996 में मुंबई में एक आपराधिक मामले में पूर्व सांसद की टाडा कानून के तहत गिरफ्तारी हुई थी. तब वह तिहाड़ जेल में बंद थे. उनकी जगह बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में गोंडा से उनकी पत्नी केतकी सिंह को उम्मीदवार बनाया था और वह निर्वाचित हुईं थीं.
ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट जुलाना से हो सकती हैं कांग्रेस की कैंडिडेट, बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे चुनाव
इस बार लोकसभा चुनाव में महिला पहलवानों के आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को कैसरगंज से टिकट काट दिया था. वहीं, उनके बदले बीजेपी ने उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया था. बृजभूषण सिंह ने दावा किया, ‘इस घटना से पहले मेरे साथ कोई सेल्फी नहीं लेता था. अब इस घटना के बाद हीरो भी सेल्फी लेते हैं, हीरोइन भी सेल्फी लेती हैं, साधु संत भी सेल्फी ले रहे हैं.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *