आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. आम बजट से पहले आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 2:30 बजे संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक साल के कामकाज की समीक्षा के साथ आगे की योजना बताएंगी. वहीं, कल वह आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण कल यानी मंगलवार को रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
संसद के मानसून सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट सहित कई विधेयक पेश किए जाएंगे. इसके साथ ही सत्र में NEET पेपर लीक मामले और रेलवे सुरक्षा जैसे मुद्दों पर INDIA गठबंधन ने सरकार को घरने की रणनीति बनाई है. इससे सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 19 बैठकें होंगी.
पेश होंगे ये 6 बड़े बिल
फाइनेंस बिल, 2024
डिजास्टर मैनेजमेंट (संशोधन) बिल, 2024
बॉयलर्स बिल, 2024
भारतीय वायुयान विधेयक 2024
कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल, 2024
रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल, 2024