आतंक फैलाने का नया हथियार, भारत से सटी पाकिस्तान सीमा में 13 हजार चीनी ड्रोन, खुफिया एजेंसी अलर्ट

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’, आतंकी संगठनों व तस्करों की मदद से जम्मू-कश्मीर और पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार, कारतूस, ड्रग्स के पैकेट गिराने की मौजूदा रफ्तार में तेजी ला रही है. केंद्रीय एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सीमा में लगभग 13 हजार ‘ड्रोन’ की खेप पहुंच गई है. भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर के करीब सेना की निगरानी वाले इलाकों में ये ड्रोन पड़े मिले हैं. ये पीले रंग बंडल में हजारों की संख्या में पड़े हैं.
सीमा पर मिले ड्रोन और पिस्टल की विशेषता है कि ये सभी चीन में बनाए गए हैं, जबकि कारतूस और ड्रग्स पाकिस्तान निर्मित हैं. ड्रोन की दिशा, सीमा पार ‘जम्मू-कश्मीर’ और ‘पंजाब’ है. इस जानकारी के आधार पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. बॉर्डर से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को विशेष सतर्कता के लिए कहा गया है.
भारत और पाकिस्तान सीमावर्ती इलाके में मानसून और बारिश के दौरान ड्रोन के जरिए पीले रंग के पैकेट गिराए जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
ड्रोन से भेजी जा रही हथियारों की खेप

इस सप्ताह पंजाब ड्रोन के माध्यम से हथियारों की जो खेप भेजी गई थी, उसमें 5 विदेशी पिस्तौल, 5 मैगजीन और कारतूस थे. मौके से 2 तस्कर भी गिरफ्तार किए गए थे. पिस्तौल व मैगजीन, चीन निर्मित थी. अमृतसर के घरिंडा क्षेत्र में हथियारों की खेप गिराई गई है.
18 जुलाई को तरनतारन जिले के कलसेन क्षेत्र में इस तरह समान मिले थे. इसमें 4 पिस्टल के साथ-साथ 4 खाली मैगजीन और 50 कारतूस मिले हैं. इलाके में मिले पिस्टल चीन में और कारतूस पाकिस्तान में बनाए गये हैं.
10 जुलाई को सीमाप्रहरी ने पंजाब पुलिस इंडिया के सहयोग से संदिग्ध क्षेत्र में तुरंत व्यापक तलाशी अभियान चलाया. जवानों ने तरनतारन जिले के कलश गांव से संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट और 1 ड्रोन बरामद किया था. नशीले पदार्थों को पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था और पैकेट के साथ एक रोशन करने वाली छड़ी के साथ 1 सूती धागे का इम्प्रोवाइज्ड लूप भी मिला था. ड्रोन चीन का डीजेआई माविक 3 क्लासिक था.
मिल रहे हैं चीन निर्मित ड्रोन

पहले भी इस तरह के हथियार जब्त किये जाते रहे हैं. अब आईएसआई ने पंजाब में ड्रोन के जरिए नशे के पैकेट गिराने और ‘हथियार’ गिराने का सिलसिला तेज हो गया है. पंजाब के साथ-साथ जम्मू कश्मीर से सटी सीमाओं पर भी इस तरह के पैकेट गिराए जा रहे हैं. हालांकि पंजाब में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते गांवों के खेतों में बीएसएफ की ओर से पूरी सावधानी बरती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद ड्रोन गिरने का सिलसिला जारी है.
बीएसएफ द्वारा बरामद किए गए सभी ड्रोन चीन में बनाये गये हैं. हालांकि पाकिस्तान को पहले भी चीन से ड्रोन मिलते रहे हैं. फर्क इतना है कि पहले दो तीन सौ ड्रोन के पार्ट्स आते थे, अब वह संख्या हजारों में है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *