आप कर ही क्या सकते हैं? ढाई साल के बेटे को खोने पर छलका नाना पाटेकर का दर्द
Nana Patekar Got Emotional: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने अपने करियर में खूब नाम कमाया और आज भी उन्हें सभी रिस्पेक्ट की नजरों से देखते हैं. एक्टर अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं और रोल्स प्ले करते रहते हैं. इसके अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को काफी रिजर्व रखते हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं. एक्टर काफी सादा जीवन जीते हैं. हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें की. उन्होंने उस फेज के बारे में भी बताया था जब एक्टर ने अपने बेटे को खो दिया था. वे बहुत दुखी हुए थे.
नाना पाटेकर ने हाल ही में द लल्लनटॉप को इंटरव्यू देते हुए कहा- मेरा बड़ा बेटा जन्म से ही बीमार था. उसे कुछ हेल्थ कॉम्प्लिकेशन्स थे. उसकी एक आंख में कोई दिक्कत थी और दिखाई नहीं देता था. मैं जब उसे देखता था तो बहुत मायूस हो जाता था. मैं ये नहीं सोचता था कि उसे कैसा लगता होगा. बल्कि मैं ये सोचता था कि लोग क्या कहेंगे कि नाना का लड़का कैसा है. उसका नाम मैंने दुरवासा रखा था. वो हमारे साथ 2.5 साल ही रहा. लेकिन आप इसका क्या कर सकते हैं. जीवन में ये सब होता रहता है.
कैसे छूटी सिगरेट?
नाना पाटेकर ने बताया था कि एक समय ऐसा था जब वे दिनभर में 60-60 सिगरेट फूंक जाया करते थे. वे बाथरूम में नहाते वक्त भी सिगरेट फूंकते थे. वो भी एक दौर था. वे दारू तो अपने जीवन में ज्यादा नहीं पिए लेकिन सिगरेट खूब फूंके हैं. लेकिन एक दफा उनकी बहन उनके साथ थीं. उन्होंने देखा कि सिगरेट फूंकने के बाद नाना खांस रहे हैं और उनके कफ निकल रहा है. उनकी दीदी ने कहा कि तुम अब और क्या देखना चाहते हो. नाना को भी बात समझ में आ गई और उन्होंने सिगरेट से दूरी बना ली.