आम से अमीर बनने का ख्वाब देख रहा पाकिस्तान! 42 देशों को बेचकर की इतनी कमाई

दुनियाभर में पाकिस्तान की छवि एक ऐसे देश के तौर पर बनी है जो आतंक को पनाह देकर, उसे बढ़ावा देता है. लेकिन इसके अलावा भी पड़ोसी देश खाने के मामले में भी थोड़ा प्रसिद्ध है. पाकिस्तान के आम न सिर्फ उसके मुल्क में बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हैं. अपने स्वाद और मिठास के लिए जाना जाने वाला पाकिस्तान आम कई देशों में निर्यात भी होता है. एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के अकेले आम निर्यात करके कई मिलियन डॉलर कमाए हैं.
वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि इस साल पाकिस्तान से आम दुनिया भर के कम से कम 42 देशों को निर्यात किए गए हैं. आम के एक्सपोर्ट से पाकिस्तान को 46.7 मिलियन डॉलर की कमाई हुई. भारतीय रुपयों में देखें तो ये 3,91,74,59,855 (390 करोड़ से ज्यादा) रुपये हुए. नेशनल असेंबली सत्र के दौरान यह खुलासा हुआ कि किस देश ने सबसे ज्यादा पाकिस्तान आमों की खपत की है.
सबसे ज्यादा किस देश ने खरीदे आम
निचले सदन के सत्र में वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि इस साल यूनाइटेड किंगडम (UK) पाकिस्तानी आमों का सबसे बड़ा इम्पोर्टर रहा, जिसने 13.2 मिलियन डॉलर के फल खरीदे हैं, जबकि UAE ने 9.2 मिलियन डॉलर के आम इम्पोर्ट किए हैं.
पाकिस्तान से आम का आयात करने वाले अन्य देशों में जर्मनी, सऊदी अरब, तुर्की और कतर शामिल हैं. जर्मनी ने कम से कम 1.9 मिलियन डॉलर के फल खरीदे, ओमान ने 1.7 मिलियन डॉलर के आम आयात किए, सऊदी अरब ने 1.3 मिलियन डॉलर के आयात किए, जबकि 2.2 मिलियन डॉलर के आम अफगानिस्तान को भी निर्यात किए गए. उपर्युक्त देशों से कुल निर्यात कम से कम 4.4 मिलियन डॉलर का था.
13,681 मीट्रिक टन आम
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान ने मौजूदा वित्त वर्ष में 42 देशों को आम निर्यात करके कम से कम 46.7 मिलियन डॉलर कमाए, जबकि निर्यात की मात्रा 13,681 मीट्रिक टन रही. इस साल की शुरुआत में, ऑल पाकिस्तान फ्रूट एंड वेजिटेबल एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (APFVEA) को डर था कि देश में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण पाकिस्तान आमों के लिए अपने निर्यात लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगा. पाकिस्तान में 1.8 मिलियन मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है और इसमें से 70% पंजाब में, 29% सिंध में और 1% खैबर पख्तूनख्वा में उत्पादित होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *