आलिया भट्ट की नानी थीं जर्मन, उनके पिता निकाला करते थे हिटलर के खिलाफ अखबार
आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उनके काम की हर तरफ तारीफ हो रही है. सभी उनकी एक्टिंग को सराह रहे हैं. फिल्म भी लोगों को पसंद आ रही है. इस बीच आलिया का एक हिटलर और नाजी जर्मनी से कनेक्शन पता चला है. उन्होंने बताया है कि उनकी नानी जर्मनी से थीं और वहां उनकी नानी के पिता हिटलर के खिलाफ अखबार निकाला करते थे.
आलिया भट्ट ने Lallantop को दिए इंटरव्यू में अपने फैमिली बैकग्राउन्ड पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी जड़ें जर्मनी से भी जुड़ी हैं. उनकी नानी के पिता जर्मनी हिटलर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. ये वर्ल्ड वॉर 2 की बात है.
नानी के पिता हिटलर के खिलाफ निकालते थे अखबार
आलिया ने बताया कि उनकी नानी जर्मनी से हैं. वो लोग जानते हैं कि उस समय वहां क्या हुआ करता था. आलिया का कहना था, “मेरी नानी के पिता वर्ल्ड वॉर 2 के वक्त हिटलर के खिलाफ अंडरग्राउंड अखबार निकाला करते थे.”
जेल भी गए आलिया की नानी के पिता
आलिया का कहना है कि उनके नानी के पिता हिटलर के खिलाफ की जाने वाली अपनी गतिविधियों के कारण पकड़े भी गए थे. उन्हें जेल हुई थी. दरअसल वो नाजी आइडियोलॉजी के विरोध में थे. उनके खिलाफ लिखते थे. आलिया ने अपनी बातचीत के दौरान बताया, “मेरी नानी के पिता जर्मनी से ही थे. मगर वो नाजी विचारधारा के खिलाफ लिखा करते थे. वो जेल भी गए थे. उनका टॉर्चर भी किया गया था. मगर अंत में उन्हें जाने दिया गया. इसका कारण ये था, वो जर्मन थे.”
देश से निकाल दिया गया
आलिया के अनुसार उनकी नानी के पिता को छोड़ तो दिया गया, लेकिन उन्हें देश निकाला दे दिया गया. आलिया ने बताया, “उन्हें देश से निकाल दिया गया. बाद में वो चेकोस्लोवाकिया गए. फिर इंग्लैड आ गए, जहां मेरी मां पैदा हुई थीं.” आलिया की नानी और नाना बाद में सबकुछ छोड़कर भारत आ गए थे. यहां उन्होंने अपने दम पर सब बनाया.
खैर, आलिया इस समय अपनी फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग कर रही हैं. इसमें उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ हैं. फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं.