आ गया AI वाला चार्जिंग एडेप्टर, स्मार्टफोन, लैपटॉप चार्ज करने का बदलेगा तरीका

DeperAI ने पहला AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर लॉन्च कर दिया है. इस AI चार्जर को वनप्लस के पूर्व एग्ज्यूकेटिव जिम झांग ने लॉन्च किया है. DeperAI का ये AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें सुपरपावर 65W और सुपर पावर 65W प्रो एडेप्टर है.
DeperAI के अनुसार उनका ये एडेप्टर भारत का ऐसा पहला यूनिवर्सल एडेपटर है जो 100 वोल्ट से 240 वोल्ट पर यूज किया जा सकता है. साथ ही इसमें UFCS फ्यूजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है. जो अलग-अलग वोल्टेज पर इसे यूज करने की सुविधा देता है.
कहां से खरीदें AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर?
DeperAI के पहले यूनिवर्सल AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर को 15 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. DeperAI ने AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर का डिजाइन इस तरीके से बनाया है कि इसके जरिए आप गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
इसके साथ ही AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर में UFCS फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. आपको बता दें AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर को अमेरिका में डिजाइन किया गया है.
AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर की प्राइस
DeperAI के पहले यूनिवर्सल AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर के दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें एक सुपरपावर 65W एडेप्टर है. इसमें आपको सिंगल यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा. इस एडेप्टर को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर अमेजन से केवल 1499 रुपए में खरीद सकते हैं.
दूसरी ओर सुपरपावर 65W Pro एडेप्टर है, जिसे आप केवल 1,999 रुपए में ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. इस चार्जर में ड्यूल यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिए गए हैं. साथ ही AI बेस्ड चार्जिंग एडेप्टर को कंपनी ने मल्टी कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनका चुनाव कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *