आ सकता है Maruti Swift का Hybrid वर्जन, कैसे होगा आपकी जेब को फायदा?

Maruti Swift with ADAS: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने पॉपुलर मॉडल्स को नए रंग-रूप में पेश कर रही है. हाल में कंपनी ने डिजायर को एकदम नए अंदाज में और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च किया है. अब ऐसा ही कुछ वह अपनी स्विफ्ट के साथ करने जा रही है और इसका हाइब्रिड वर्जन लेकर आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो आपकी जेब को बहुत फायदा पहुंच सकता हैं. पता है कैसे?
साल 2024 में मारुति सुजुकी की दो कार के लॉन्च का इंतजार लंबे समय से था. इसमें से एक 4th जेनरेशन की स्विफ्ट को कंपनी मई में लॉन्च कर चुकी है, जबकि 4th जेनरेशन की ही डिजायर हाल में लॉन्च हुई है. अब चर्चा इस बात की है कि कंपनी स्विफ्ट में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है.
क्या होगा Swift Hybrid में?
मारुति सुजुकी भारत में स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन लेकर आ रही है या नहीं, इस पर कंपनी की ओर से खुद स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन कई मीडिया खबरों में इस बात का जिक्र है कि कंपनी गुपचुप तरीके से इस पर काम कर रही है. इसकी भारत में टेस्टिंग कर रही है. हालांकि 4th पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट पेट्रोल, पेट्रोल-सीएनजी या फ्लेक्सी फ्यूल ऑप्शन में भारत में लॉन्च हो चुकी है.
वहीं बात अगर स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल की करें, तो भारत की सड़कों पर इसके जिस मॉडल को स्पॉट किया गया है, उसमें ADAS टेक्नोलॉजी भी है. इसलिए एक उम्मीद ये भी है कि कहीं मारुति इस पॉपुलर हैचबैक कार का इलेक्ट्रिक वर्जन तो लेकर नहीं आने वाली है. एडीएएस टेक्नोलॉजी किसी भी कार को ऑटोमेशन से जुड़े कई फीचर्स उपलब्ध कराती है.
इसे भी देखें : अब Tata से भिड़ेगी Mahindra, लॉन्च की XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक कार, इतनी है कीमत
सामान्य Swift से कितनी अलग होगी हाइब्रिड स्विफ्ट?
अब मारुति सुजुकी की सामान्य स्विफ्ट और हाइब्रिड स्विफ्ट में बाहर से देखने पर तो आपको अंतर शायद ही नजर आए, लेकिन असली बदलाव कार के अंदर है. हालांकि इसमें पीछे की तरफ आपको ‘स्मार्ट हाइब्रिड’ का बैज लगा दिख सकता है. कंपनी इसमें आपको 12V का माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दे सकती है. इससे कार की पावर 82 बीएचपी और टॉर्क 112 न्यूटन मीटर तक पहुंच सकता है, क्योंकि इसमें सामान्य कार की तरह 1.2 लीटर का जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन तो मिलेगा ही.
सामान्य स्विफ्ट में 1.2 लीटर का जेड सीरीज इंजन है. ये 80 बीएचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी कपंनी ऑफर करती है. जबकि हाइब्रिड मॉडल में 5-स्पीड सीवीटी हो सकता है. किसी भी हाइब्रिड मॉडल में इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को भी अटैच किया जाता है, इससे कार को एक्स्ट्रा पावर मिलती है.
इसे भी देखें :बावले ही हो जाओगे! जब देख लोगे Hero के इस स्कूटर में कार जैसे फीचर्स
आपकी जेब को ऐसे होगा फायदा
हाइब्रिड कार माइलेज के मामले में सामान्य कार से बेहतर होती है. ये ईंधन की खपत को कम करती है. इसलिए लोगों की जेब का ईंधन का बोझ कम होता है. ऐसी कारों में जब गाड़ी की स्पीड कम होती है, तो वह पेट्रोल इंजन से इलेक्ट्रिक मोटर पर शिफ्ट हो जाती है. इससे पेट्रोल की खपत कम हो जाती है. वहीं ब्रेक लगाने से लेकर एक्सल के घूमने तक से ये कार की बैटरी को रिचार्ज करती है, तो बैटरी के चार्जिंग पर भी ईंधन की खपत नहीं होती.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *