इंजॉय करना जरूरी है लेकिन… कार एक्सीडेंट पर ऋषभ पंत पर बड़ा बयान, युवाओं से की ये अपील

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 280 रनों से बाजी मारी. ये मैच टीम इंडिया के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए काफी खास रहा. उन्होंने 634 दिनों के बाद टेस्ट में वापसी की और एक शानदार पारी भी खेली. बता दें, 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से देहरादून जाते हुए ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था. तब से भी वह इस फॉर्मेट से बाहर थे.
ऋषभ पंत ने युवाओं से की ये अपील
ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने इसी साल आईपीएल में वापसी की थी और फिर टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला था. अब वह टेस्ट फॉर्मेट में भी वापसी करने में कामयाब रहे. ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि ऋषभ पंत को काफी चोट आई थी और उनकी एसयूवी में आग भी लग गई थी. तब ऋषभ पंत खुद कार चला रहे थे. अब पंत ने चेन्नई टेस्ट से बाद युवाओं से अपील करते हुए गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा.
ऋषभ पंत ने मुकाबले के बाद जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा, ‘इंजॉय करना जरूरी है, लेकिन जिंदगी भी महत्वपूर्ण है. तो जितना सेफ होकर चलोगे उतना अच्छा है. लाइफ में ज्यादा रिस्क लेने की जरूरत नहीं है और ड्राइवर के साथ जाना चाहिए.
ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार शतक
चेपॉक टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे. वह 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और एक शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. पंत की इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. बता दें, टेस्ट में ये पंत का छठा शतक था. इसकी के साथ उन्होंने बतौर विकेटकीपर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जड़ने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी भी कर ली. धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 शतक जड़े थे. ऐसे में वह पंत के पास धोनी से आगे निकलने का भी बड़ा मौका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *