इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, मचा हड़कंप

तमिलनाडु के चेन्नई से मुबंई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल इस हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है.
चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 के एक क्रू मेंम्बर को फ्लाइट के टॉयलट में एक नोट मिला था. फ्लाइट स्टॉफ के मुताबिक, इस नोट में लिखा था कि फ्लाइट में बम है, जिसके बाद फ्लाइट के स्टाफ में हड़कंप मच गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर शानिवार सुबह करीब पौने नौ बजे लेंड कराया गया.इस दौरान फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आइसोलेशन में भेज दिया गया. वहीं, फ्लाइट में इस तरह के नोट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
तीसरी धमकी
हाल के दिनों में फ्लाइट को मिली यह तीसरी धमकी है. इससे पहले दिल्ली से बनारस जाने वाली फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी. इसके अलावा दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में भी ऐसा ही मामला सामने आया. अब शानिवार को चेन्नई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी वाला नोट मिला है. फिलहाल सुरक्षियां एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *