इंडियन कोस्ट गार्ड के DG का दिल का दौरा पड़ने से निधन, राजनाथ सिंह ने जताया दुख

भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राकेश पाल ने तमिलनाडु के चेन्नई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के निधन पर शोक जताया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे.
राकेश पाल एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे- रक्षा मंत्री
वहीं, राकेश पाल के निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी अपना गहरा शोक प्रकट किया. सीएम ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर व्यक्तिगत रूप से श्रद्धांजलि दी. राजनाथ सिंह ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के निधन पर एक पोस्ट के जरिए संवेदना व्यक्त की.

Deeply saddened at the untimely demise of Shri Rakesh Pal, DG, Indian Coast Guard in Chennai today. He was an able and committed officer under whose leadership ICG was making big strides in strengthening Indias maritime security. My heartfelt condolences to his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 18, 2024

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में आईसीजी भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था.’ उन्होंने कहा कि उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति उनकी हार्दिक संवेदना है.
राकेश पाल भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक थे
राकेश पाल ने पिछले साल 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पदभार संभाला था. उन्हें पूर्व महानिदेशक वीरेंद्र सिंह पठानिया की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था. राकेश पाल भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक थे. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले राकेश पाल को अपने लंबे करियर में कई पदकों से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 2013 में तटरक्षक पदक और 2018 में राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से नावाजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- मंकी पॉक्स को लेकर बड़ी बैठक, PM के प्रधान सचिव बोले- स्थिति पर प्रधानमंत्री की नजर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *