इंडिया की तरक्की में किंगमेकर होगा यूपी, विश्व बैंक का ऐलान
भारत की तरक्की पर सिर्फ इंडियंस को ही नहीं, बल्कि अब विश्व बैंक को भी भरोसा हो गया है. विश्व बैंक के उपाध्यक्ष (दक्षिण एशिया क्षेत्र) मार्टिन रेजर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश भारत के ‘मिशन 2047’ को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ‘मिशन 2047’ के तहत देश को आजादी के 100 साल पूरे होने तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. रेजर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव मनोज सिंह के साथ इस बात पर चर्चा कि उत्तर प्रदेश को 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में विश्व बैंक कैसे मदद कर सकता है.
क्यों विश्व बैंक ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि हम भारत के लिए एक नए (उधार) रणनीति चक्र की शुरुआत कर रहे हैं और ये रणनीति चक्र आमतौर पर चार-पांच साल के लिए होते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उसके आधार पर विश्व बैंक अगले दो-तीन वर्षों में एक अरब डॉलर या उससे अधिक के कर्ज या मौद्रिक सहायता तक पहुंच सकता है.
यूपी बनेगा किंगमेकर
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के मिशन 2047 में किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है. उत्तर प्रदेश के 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सवाल पर रेजर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह पूरी तरह व्यावहारिक है. लेकिन इसे आगे बढ़ाने के लिए सुधारों की जरूरत है. यह बात सिर्फ उतर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत के लिए लागू होती है. उन्होंने बताया कि विश्व बैंक उत्तर प्रदेश के लिए अपनी खेती के आधुनिकीकरण, फसल उत्पादन बढ़ाने तथा उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग को कम करने के साथ पानी के अधिक दक्ष इस्तेमाल को लेकर एक परियोजना बना रहा है. इससे किसानों को परंपरागत नकदी फसलों से अधिक मूल्यवर्धित उत्पादों का रुख करने में मदद मिलेगी.