इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता, कहा- मेरा दिल वहां रहेगा

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी 1 जून को होने वाली इंडिया ब्लॉक बैठक में शामिल नहीं होंगी. चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों के कारण और लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के कारण ममता इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. इस पर उन्होंने कहा, “मैं बैठक में भाग लेने के लिए भले ही वहां नहीं रहूंगी लेकिन मेरा दिल वहां रहेगा.” इसी दिन टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.
कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सहित नौ सीटों पर मतदान होगा. जो टीएमसी के लिए महत्वपूर्ण है. राज्य में 1 जून को मतदान वाले अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी जादवपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अब तक विपक्षी ब्लॉक की सभी बैठकों में भाग लिया है.
पश्चिम बंगाल में सीटों के बंटवारे पर कोई समझौता नहीं
पश्चिम बंगाल में सत्ता में काबिज पार्टी का अपने गृह राज्य में कांग्रेस या किसी अन्य इंडिया ब्लॉक पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे पर कोई समझौता नहीं है, वहीं उत्तर प्रदेश के भदोही में टीएमसी उम्मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी को सहयोगी समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है. बता दें, इंडी ब्लॉक बनाने के लिए 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. हालांकि, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) जैसी कुछ पार्टियां बाद में एनडीए में शामिल हो गईं.
जून में हुई थी पहली बैठक
टीएमसी इंडी गठबंधन की सभी बैठकों और रैलियों का हिस्सा रही है. 31 मार्च को दिल्ली में हुई रैली में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने घोषणा की थी कि वे इंडिया ब्लॉक का हिस्सा बने रहेंगे. इंडी गठबंधन ब्लॉक की पहली बैठक पिछले साल 23 जून को पटना में हुई थी. इसके बाद 17-18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में और फिर 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में बैठक हुई. यहीं पर सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *