इंडिया ब्लॉक की बैठक में उठा CM केजरीवाल के स्वास्थ्य का मुद्दा, जारी हो सकता है संयुक्त बयान

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में मंगलवार की शाम को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में आम बजट को भेदभावपूर्ण करार दिया गया. बैठक में यह फैसला हुआ कि बुधवार को आम बजट के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसद प्रदर्शन करेंगे. बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हुए.
इंडिया गठबंधन की बैठक में जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य का मुद्दा उठा. आप ने केजरीवाल के स्वास्थ्य पर संयुक्त बयान जारी करने की मांग की.
बैठक में आम आदमी पार्टी से संजय सिंह और राघव चड्ढा ने मामले को उठाया. वहीं,संयुक्त बयान जारी करने से पहले इंडिया गठबंधन के सभी दलों से बात करने का और फिर ड्राफ्ट को मंजूरी दिलाने के लिए वक्त मांगा गया.
बता दें कि कांग्रेस और आप ने दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन आप ने विधानसभा चुनाव अलग लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन यह मसला स्वास्थ्य का है. ऐसे में संयुक्त बयान आने के आसार हैं. बुधवार की शाम को प्रस्ताव आ सकता है.
संजय सिंह ने उठाया केजरीवाल के स्वास्थ्य का मुद्दा

इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से शामिल हुए आप सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की खराब सेहत का मुद्दा रखा और इस विषय पर विपक्ष के एकजुट होकर प्रोटेस्ट करने और एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करने का प्रस्ताव रखा.
संजय सिंह ने कहा कि जेल में 36 बार अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 50 के नीचे गया है. प्रस्ताव के बाद बाकी दलों से चर्चा के बाद सूत्रों ने बताया कि, मसला स्वास्थ्य का है इसलिए संयुक्त बयान आने के आसार हैं.
केजरीवाल का सुगर लेवल गिरने पर आप ने जताई चिंता

इसके पहले आप ने केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में कहा गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है.
बयान में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल शेर हैं.. शेर, उनके हौसले में आज भी कोई कमी नहीं है. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के मामले में केजरीवाल फिलहाल जेल में हैं. आप ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल को सुगर की दवाई समय पर नहीं दी गई थी. इस कारण ही उनका सुगर का लेवल कई बार खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *