इंडिया में लंबे व्हीलबेस वाली कार लॉन्च करने के पीछे क्यों पड़ी BMW, ऐसी गाड़ियों का क्या है फायदा?

Long Wheelbase Cars in India: हाल ही में BMW 5 सीरीज सेडान लॉन्च हुई है. यह कार लंबे व्हीलबेस के साथ आती है. जर्मन ऑटो कंपनी भारत में लंबे व्हीलबेस कार पर काफी जोर दे रही है. बीएमडब्ल्यू की कोशिश रहेगी कि इंडिया में लंबे व्हीलबेस वाली एसयूवी को लॉन्च किया जाए. देश में एसयूवी का जबरदस्त ट्रेंड है, और लंबा व्हीलबेस कंपनी को और ज्यादा ग्राहक जुटाने में मदद कर सकता है. मगर लॉन्ग व्हीलबेस में ऐसा क्या है जो लग्जरी कार कंपनी ऐसी कारों को भारत में लाना चाहती है.
भारत की लॉन्ग व्हीलबेस वाली लग्जरी सिडैन मार्केट में बीएमडब्ल्यू ने अच्छा-खासा दबदबा कायम कर लिया है. मगर अब कंपनी का इरादा लॉन्ग व्हीलबेस की एसयूवी पेश करना है. बीएमडब्ल्यू इंडिया में लंबे व्हीलबेस की तीन सिडैन कारें बेचती है, जिनमें 3 सीरीज, 7 सीरीज और अभी लॉन्च हुई 5 सीरीज शामिल है. तीनों कारें पीछे बैठी सवारियों को काफी आराम देती हैं.
BMW के लिए अहम है SUV
BMW 5 सीरीज लॉन्च के मौके पर ऑटोकार इंडिया के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (सेल्स रीजन एशिया-पैसिफिक, पूर्वी यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका) जीन-फिलिप पैरेन ने कहा कि बीएमडब्ल्यू की भारत में सेल्स में एसयूवी की हिस्सेदारी अभी भी 50 फीसदी से ज्यादा है. इसलिए एसयूवी वाकई बहुत जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार के लिए लंबा व्हीलबेस अहम है. सड़क पर बिताए जाने वाले समय की वजह से यह एक अहम खूबी है.
भारतीयों को पसंद है लॉन्ग व्हीलबेस
पैरेन के अनुसार, भारतीय कस्टमर्स सेकेंड रो में ज्यादा जगह चाहते हैं. 7 सीरीज को छोड़कर लंबे व्हीलबेस वाली राइट हैंड ड्राइव की 3 सीरीज और 5 सीरीज सिडैन कार केवल भारत में ही बिकती हैं. अब से पहले 3 सीरीज और 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस के साथ केवल चीन में बिकती थी. लेकिन ये लेफ्ट हैंड ड्राइव सिस्टम के साथ मिलती थी.
लॉन्ग व्हीलबेस SUV के फायदे
पीछे की सवारियों के लिए आराम: पीछे बैठने वाले लोगों के लिए ज्यादा जगह मिलने से लंबा सफर भी आरामदायक हो जाता है.
बैठने की जगह: लंबा व्हीलबेस डिजाइनरों को पीछे की सीटों को ज्यादा आरामदायक एंगल पर रखने में मदद करता है.
कम वाइब्रेशन: लंबा व्हीलबेस कारों को जमीन से जुड़कर चलने में मदद करता है. इससे सफर के दौरान कम कंपन होता है.
बड़ा बूट स्पेस: लंबा व्हीलबेस बूट स्पेस को बढ़ाता है, जिससे आप ज्यादा सामान ले जा सकते हैं.
बेहतर हैंडलिंग: लंबा व्हीलबेस कार को चलाना थोड़ा आसान होता है. इससे हाई स्पीड पर भी बेहतर हैंडलिंग मिलती है.
लग्जरी और स्टाइल: लंबे व्हीलबेस से इंटीरियर के लिए ज्यादा जगह मिल जाती है, जो लग्जरी एक्सपीरियंस देती है.
लॉन्ग व्हीलबेस की BMW SUV
बीएमडब्ल्यू लंबे व्हीलबेस की iX1, X1, X3 और X5 एसयूवी कारों को सिर्फ चीन में बेचती है. इसलिए कुछ बदलाव करके इन एसयूवी को राइट हैंड ड्राइव सिस्टम के साथ इंडियन मार्केट में लाया जा सकता है. अगर भारत में LWB X5 (लॉन्ग व्हीलबेस) लॉन्च होती है तो यह Mercedes-Benz GLE पर बढ़त हासिल कर लेगी. भारत में लंबे व्हीलबेस के साथ बिकने वाली मर्सिडीज एसयूवी में 2,995mm का व्हीलबेस है. वहीं, BMW X5 में 3,100mm से ज्यादा का व्हीलबेस मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *