इंश्योरेंस पर खत्म हो जाएगी GST या लगता रहेगा टैक्स, 9 सितंबर को हो जाएगा फैसला!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को होगी. यह बैठक कई मायनो में अहम मानी जा रही है. इसमें सबसे खास है कि इस बैठक में इंश्योरेंस पर GST हटाने का फैसला भी लिया जा सकता है. दरअसल इंश्योरेंस पर GST हटाने की चर्चा तेजी से चल रही है. 9 सितंबर को संभव है कि वित्तमंत्री इस बैठक में इसपर फैसला कर दें.
जीएसटी काउंसिल ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करने इसकी जानकारी दी है. 9 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक नई दिल्ली में की जाएगी.
The 54th Meeting of the GST Council will be held on 9th September, 2024 at New Delhi.
— GST Council (@GST_Council) August 13, 2024
ये होंगे अहम मुद्दे
इंश्योरेंस पर जीएसटी के अलावा इस बैठक में ब्याज दरों को आसान बनाने, टैक्स स्लैब को कम करने और जीएसटी के तहत उलटा शुल्क हटाने पर चर्चा होने की उम्मीद है. केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है. यह संस्था एक जुलाई 2017 से काम कर रही है.
इंश्योरेंस पर फैसला संभव
इंश्योरेंस को लेकर फैसला होना इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में खुद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण में ससंद एक बयान दिया था. इसमें कहा गया था कि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगने वाले 18% जीएसटी को हटाने पर सरकार विचार कर सकती है. दरअसल इंश्योरेंस पर जीएसटी हटाने की मांग क्रेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से की गई थी. नितिन गडकरी ने वित्तमंत्री को पत्र लिखकर इंश्योरेंस हटाने की मांग की थी. अभी मौजूदा दौर में 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है.
23 जून को हुई थी बैठक
इससे पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक 23 जून को हुई थी. इस बैठक के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा थे कि दरों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुमंत चौधरी के नेतृत्व में दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) कार्य की स्थिति और समिति द्वारा कवर किए गए पहलुओं तथा समिति के समक्ष लंबित कार्यों पर एक प्रस्तुति देगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मुद्दे पर भी सहमति बन जाए.