इजराइल-ईरान की टेंशन ने भारत में बढ़ाया शादी का खर्च, दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड
भारत में शादियों पर काफी खर्च होता है. जिसकी एक बड़ी हिस्सेदारी गोल्ड की होती है. जोकि दोनों लड़की और लड़के वालों की ओर से ज्वेलरी के रूप में खरीदी जाती है. अब अब यही खर्च और भी ज्यादा बढ़ गया है. वास्तव में इजराइल और ईरान की टेंशन ने भारत में शादी के खर्च में जबरदस्त इजाफा कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि अगर ईरान और इजराइल के बीच से टेंशन कम नहीं हुई तो गोल्ड की कीमतें अलग लेवल पर पहुंच जाएंगी. कुछ ऐसा ही हाल चांदी की कीमतों में देखने को मिला है. इसमें भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है और रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक चांदी की कीमतें एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी हो गई हैं.
दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर सोना
त्योहारों के मौसम में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मांग बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए की तेजी के साथ 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के फ्रेश लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. गुरुवार को सोने का भाव 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,035 रुपए की तेजी के साथ 94,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,165 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. सर्राफा व्यापारियों ने कीमती धातुओं में तेजी का श्रेय मौजूदा ‘नवरात्रि’ त्योहार के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की बढ़ी हुई लिवाली को दिया.
एमसीएक्स पर कीमतें
वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शुक्रवार को बाजार बंद होने तक गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार सोने के दाम 101 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 76,143 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुए. खास बात तो ये है कि बीते एक हफ्ते में गोल्ड की कीमतों में 425 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 371 रुपए की तेजी के साथ 93,349 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिखाई दी. वैसे चांदी के दाम में बीते एक हफ्ते में 1,951 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है.
क्या कह रहे हैं जानकार
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (कमोडिटीज एंड करेंसीज) मनीष शर्मा ने कहा कि भारत में त्योहारी मौसम की शुरुआत के कारण बाजारों में मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाए, जिससे चांदी में तेजी देखी गई. शर्मा ने कहा, कॉमेक्स में चांदी वायदा में अगले सप्ताह की शुरुआत में कीमतें मजबूत रहने का संकेत है और आगामी सत्रों में नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस कारोबार) मानव मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है.