इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति बाइडेन-हैरिस से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बुधवार को फोन पर बातचीत की. इनके बीच करीब 50 मिनट की बातचीत हुई है. यह बातचीत उस समय हुई है, जब इजराइल ने हाल में ही लेबनान के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की है और ईरान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई का जी रही है. इजराइल ईरान की मिसाइल की जवाब देने की योजना बना रहा है.
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बातचीत की थी.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को इजराइली नेता बेंजामिन नेतन्याहू से बात की.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, “आज सुबह, राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू से बात की. उपराष्ट्रपति हैरिस भी कॉल में शामिल हुईं.”
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.