इजराइल ने गाजा में मचाई तबाही, हमले में अमेरिकी कार्यकर्ता समेत 14 लोगों की मौत

इजराइल ने शनिवार रात को मध्य और दक्षिणी गाजा पर हवाई हमले किये, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए. यह हवाई हमला उस वक्त हुआ जब एक इजराइली सैनिक द्वारा मारी गयी तुर्की मूल की एक अमेरिकी कार्यकर्ता के मित्र और परिवार के सदस्य उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे.
गाजा नागरिक सुरक्षा ने शनिवार को बताया कि गाजा शहर पर हवाई हमलों में एक घर को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन महिलाएं और चार बच्चों सहित 11 लोग रहते थे. इसके अलावा खान यूनिस में इजराइल-हमास युद्ध से विस्थापित फलस्तीनियों के लिए बने एक शिविर को निशाना बनाया गया.
इस हफ्ते के शुरुआत में भी हवाई हमले किए गए थे. मंगलवार को एक शिविर और बुधवार को विस्थापितों के लिए बने संयुक्त राष्ट्र स्कूल को निशाना बनाया गया था. इस बीच, सरकारी तुर्की न्यूज एजेंसी ने बताया कि छह सितंबर को एक इजराइली सैनिक द्वारा मारी गई तुर्की-अमेरिकी कार्यकर्ता आयसेनुर एजगी ईगी का शव शुक्रवार देर रात पुलिस सम्मान गारद के साथ उनके गृहनगर भेजा गया था.
तुर्की के झंडे में लिपटे उनके ताबूत को औपचारिक वर्दी में छह अधिकारियों द्वारा एक शव वाहन से डिडिम के एक अस्पताल में ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार पश्चिमी तुर्की के तटीय शहर में किया जाना है. सिएटल की 26 वर्षीय कार्यकर्ता के पास अमेरिका और तुर्की की नागरिकता थी. इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने ईगी को अनजाने में गोली मारी गई थी. तुर्किये ने घोषणा की कि वह उसकी मौत की अपने स्तर पर जांच करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *