इजराइल से तनाव के बीच ईरान में फांसी चढ़ाओ अभियान, 29 लोगों को लटकाया गया

इस वक्त पूरी दुनिया में ईरान के जवाबी हमले की खबरें चल रही हैं. जब दुनिया ईरान और इजराइल तनाव पर नजर बनाई है, उसी समय बुधवार को इजराइल ने करीब 29 लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया. एक दिन में इतने लोगों को फांसी की सजा देना चौंकाने वाला है, ये सामूहिक सजा को राजधानी तेहरान के पास दो जेलों में अंजाम दिया गया है.
नॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिकार संगठन (HRNGO) के मुताबिक घेज़ेलहेसर जेल में 26 कैदियों को और करज सेंट्रल जेल में तीन कैदियों को फांसी दी गई. HRNGO के डायरेक्टर महमूद अमीरी-मोगाद्दाम ने बुधवार को एक बयान में कहा, इस्लामिक रिपब्लिक, इजराइल के साथ अपने तनाव पर वैश्विक ध्यान का फायदा उठाकर, देश में कैदियों की सामूहिक हत्या करने और ईरान में दमन को तेज करने में लगा हुआ है.
तनाव पर नजर के बीच कैदियों को फांसी
इजराइल ईरान तनाव पर पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई है. दावा किया जा रहा है, जिसका फायदा उठाकर ईरान देश के अंदर मानव अधिकारों का दमन करने में लगा है. जिन 29 लोगों को फांसी दी गई, उनमें से 17 को हत्या के आरोप में, सात को ड्रग से संबंधित आरोपों में और तीन को बलात्कार के आरोप में फांसी दी गई है. HRNGO ने ये भी बताया कि उन्हें बुधवार को दो और महिलाओं को फांसी दिए जाने की खबर मिली है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई है.
चुनाव के बाद से बढ़ गई फांसी की सजा
HRNGO ने आगे बताया कि 6 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद से एक महीने में ईरान में कम से कम 87 लोगों को फांसी दी गई है. इस बुधवार तक 2024 में फांसी दिए जाने वालों की कुल संख्या 338 हो गई है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक ईरान ने 2023 में 853 लोगों को मौत की सजा दी थी. जो पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि 2023 में 64 फीसद मौत की सजा ऐसे अपराधों के लिए हुई, जिनके लिए अंतरराष्ट्रीय कानून में मृत्युदंड का प्रावधान नहीं है, जिनमें नशीली दवाओं से संबंधित अपराध, डकैती और जासूसी शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *