इजराइल-हमास युद्ध से लेकर भारत के चुनाव तक… जानें यूएन जेनरल असेंबली में क्या-क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

बाइडेन ने मंगलवार को यूनाइटेड नेशन जेनरल असेंबली के संबोधन के दौरान इजराइल और हमास पर बड़ा बयान दिया है. यूएन में बतौर राष्ट्रपति इस अंतिम संबोधन में बाइडेन ने कहा कि इजराइल ने युद्ध के हितों को बरकरार रखा है. हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, वो गाजा में नरक की जिंदगी से गुजार रहे हैं. वहीं 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी देश को ये सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा हमला फिर किसी भी देश पर न हो.
वहीं गाजा को लेकर को बाइडेन ने कहा कि यहां लोग भयानक स्थिति का सामना कर रहे हैं. वहां रहने वाले लोग बेवजह ही इस युद्ध का शिकार हुए है. बिडेन ने कहा कि वो इस युद्ध को रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने इजराइल और हमास से मई में अमेरिका के पेश किए गए युद्धविराम का भी जिक्र किया.
रूस-यूक्रेन का किया जिक्र
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम आक्रामकता के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. आज के समय में दुनिया में बढ़ रहे संघर्षों को समाप्त करेंगे. रूस-यूक्रेन के हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया, तो हम केवल विरोध करके खड़े हो सकते थे, लेकिन उपराष्ट्रपति हैरिस और मैं समझ गए कि ये एक हमला था. अमेरिका और नाटो देश 50 से ज्यादा देश यूक्रेन के साथ खड़े हुए. उन्होंने कहा सबसे जरूरी बात ये थी कि यूक्रेनी लोग भी रूस के खिलाफ खड़े रहें. ये अच्छी खबर है कि पुतिन का युद्ध फेल हो गया.
भारत का दिया उदाहरण
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहां भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि विश्व ने इस साल हुए चुनावों के जरिए दुनिया भर के लोगों को शांतिपूर्वक अपना भविष्य चुनते देखा है. उन्होंने कहा कि हमने घाना से लेकर भारत और दक्षिण कोरिया तक दुनिया भर के लोगों को देखा है. वहीं 2024 में हो रहे सभी देशों में हो रहे चुनाव के लिए कहा कि विश्व की एक-चौथाई आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले देश इस साल चुनाव करा रहे हैं.
फोकस में रहा मिडिल ईस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने अंतिम भाषण में मिडिल ईस्ट को फोकस में रखा. इसमें उन्होंने ये भी कहा कि मेरे साथी नेताओं के साथ हमें ये कभी भूलना नहीं चाहिए कि कुछ चीजें सत्ता में बने रहने से ज्यादा जरूरी हैं. हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम यहां किसका प्रतिनिधित्व करने आए हैं. अपने भाषण को समाप्त करते हुए बाइडेन ने कहा कि मुझे इस संबोधन को यहीं समाप्त करना चाहिए.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में लगभग एक महीने का समय रह गया है. 5 नवंबर को यहां मतदान होना है. इसमें, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में से किसी एक को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *