इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष विराम के बाद घर लौट रहे लेबनानी नागरिक, जाहिर की खुशी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार 26 नवंबर को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने लेबनान के हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम की घोषणा कर दी है. इजराइली सुरक्षा कैबिनेट ने संघर्ष विराम को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद इसकी घोषणा की गई. अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच हुए इस समझौता के बाद अब दोनों पक्षों के बीच जारी भीषण लड़ाई थमने की उम्मीद जताई जा रही है.
दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है. इजराइल लेबनान से अपनी सेना हटाएगा और हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान से हटेगा. हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच चल रही जंग की वजह से दक्षिणी लेबनान से बड़ी संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए उत्तरी लेबनान चले गए थे. वहीं संघर्ष विराम की घोषणा होने के बाद अब लोगों को शांति की उम्मीद है और उन्होंने वापस दक्षिणी लेबनान में स्थित अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है.
घर लौट रहे लेबनानी नागरिक
समझौते के तहत इजराइली सेना ने लेबनान के लोगों को चेतावनी दी थी कि उनके हटने तक घर न लौटें. इसके अलावा सेना ने लोगों से उन इलाकों में जाने से मना किया है जहां अभी भी उनके सैन्य ठिकाने हैं. लेबनानी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इजराइली ने फिलहाल नागरिकों वापस घर ना लौटने की चेतावनी दी थी, हालांकि इस चेतावनी के बावजूद लोग वापसी कर रहे हैं.
घर वापसी पर नागरिकों ने जताई खुशी
इस दौरान लोग अपने हाथों में हिजबुल्लाह के झंडों के साथ ही इजराइली हमले में मारे गए संगठन के चीफ हसन नसरल्लाह की तस्वीर लिए दिखाई दिए. लोगों के लिए उनकी घर वापसी एक जीत है. बेरूत को दक्षिण लेबनान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हजारों लोग अपनी कारों के ऊपर अपना सामान और गद्दे बांधकर दक्षिण की ओर जाते दिखाई दिए.
हमास के साथ जारी रहेगी जंग
इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच हुए समझौते को लेकर दुनिया के तमाम देशों ने खुशी जाहिर की है. हालांकि इजराइल हमास के साथ जंग जारी रखेगा. वहीं अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि उनका प्रशासन एक और प्रयास करेगा. आने वाले दिनों में गाजा पट्टी में डील के लिए नए सिरे से कोशिश की जाएगी.