इजरायल में West Nile Virus बन रहा जानलेवा, जानें क्या है ये बीमारी कैसे करें बचाव

दुनियाभर में इस समय कई बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. कोविड पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. बर्ड फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं और भारत में डेंगू – मलेरिया जैसी बीमारी का रिस्क बढ़ रहा है. इस बीच वेस्ट नाइल वायरस भी नया खतरा बनता दिख रहा है. इस वायरस के मामले इजरायल में तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों में ही इस वायरस से 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. वेस्ट नाइल कोई नया वायरस नहीं है, लेकिन जिस हिसाब से इसके मामले बढ़ रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है उससे दुनियाभर में इस बीमारी के फैलने की आशंका है.
वेस्ट नाइल वायरस क्या होता है. यह कैसे फैलता है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है. इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है.
इजरायल में वेस्ट नाइल वायरस
इज़रायल कई शहरों में वेस्ट नाइल बुख़ार का क़हर देखने को मिल रहा है. मई से लेकर अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 300 पहुँच चुकी है. 15 मरीजों की मौत हो गई है और करीब 20 मरीजों की हालत गंभीर है. इजरायल में इस वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और इससे बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
कैसे फैलता है जानलेवा ये वायरस
यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की सीनियर कंसलटेंट डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि वेस्ट नाइल वायरस पक्षियों में पाया जाता है. जब कोई मच्छर संक्रमित जानवर को काट लेता है तो ये वायरस उसमें चला जाता है. मच्छरों के इंसान को काटने से वेस्ट नाइल वायरस इंसानों को संक्रमित कर देता है. इसके संक्रमण के बाद ऐसे लक्षण नजर आते हैं.
दुनियाभर के कई देशों में हर साल इस वायरस के मामले आते रहते हैं, लेकिन इस बार इजरायल में ज्यादा केस आ रहे हैं और ये काफी जानलेवा भी बन रहा है. ऐसे में इस वायरस के अन्य देशों में भी फैलने की आशंका है. इसको देखते हुए बचाव की जरूरत है. लोगों को इस बुखार के लक्षण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक होने की जरूरत है.
ये हैं वेस्ट नाइल के लक्षण
तेज बुखार होना
⁠तेज सिरदर्द होना
⁠कमजोरी होना
⁠जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
⁠स्किन पर चकते दाने होना
बचाव कैसे करें
मच्छरों के काटने से खुद को सुरक्षित रखें
मच्छर भगाने वाली दवाओं का उपयोग करें
लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी पैंट पहननें
शाम में घर से बाहर या मच्छरों वाले स्थान पर जाने से बचें
खिड़की और दरवाजे पर जाली लगाएं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *