इधर टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीता, उधर MS धोनी की बड़े पर्दे पर वापसी हो गई
इस साल कई बड़ी साउथ और बॉलीवुड की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. जहां बॉलीवुड फिल्में कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं, उधर साउथ फिल्मों ने फुल भौकाल काटा हुआ है. इन फिल्मों के बीच कई पुरानी फिल्मों को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. कुछ वक्त पहले रणबीर कपूर की Rockstar को री-रिलीज किया गया था. वहीं लिस्ट में शाहरुख खान की ‘स्वदेस’ भी शामिल हैं. साल 2016 में रिलीज हुई एक और फिर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा.
हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली बायोपिक ‘एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ साल 2016 में आई थी. यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित थी. उनका किरदार फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. वहीं कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी अहम भूमिका में दिखी थीं.
कब री-रिलीज होगी MS धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी?
7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी अपना 43वां जन्मदिन मनाएंगे. इस खास मौके पर मेकर्स फिल्म ‘एम एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को फिर से रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 5 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक पीवीआर आईनॉक्स में एक बार फिर यह फिल्म देखने को मिलेगी. ऑडियंस को बड़े पर्दे पर दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के सफर को फिर से देखने का मौका मिलेगा. इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था. अपनी शुरुआती रिलीज पर ही फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हाल ही में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर वापस लौटी है. वहीं एम.एस धोनी की फिल्म में भी 2011 वर्ल्ड कप का शानदार फाइनल देखने को मिला था, जिसे बड़े पर्दे पर देखकर फैन्स काफी इमोशनल हो गए थे.
29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता. इस दौरान एम.एस धोनी ने टीम को इंस्टाग्राम के जरिए बधाई दी थी. वो लिखते हैं कि: घर पर और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से वर्ल्ड कप घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. बधाई
View this post on Instagram
A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)
हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए मेकर्स ने भी तगड़ी प्लानिंग कर रखी है. यही वजह है कि, उनकी फिल्म को री-रिलीज किया जा रहा है. वहीं यह सिर्फ एक दिन के लिए नहीं होगा, बल्कि हफ्ताभर फैन्स जाकर उनकी इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में देख सकते हैं.