इधर पाकिस्तान ने पीएम मोदी को दिया न्योता, उधर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिखाई औकात

पाकिस्तान आगामी 15 और 16 अक्टूबर को SCO सम्मेलन करने जा रहा है. इस्लामाबाद में आयोजित इस सम्मेलन में पाकिस्तान की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होने का न्योता भेजा है लेकिन दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है. एस. जयशंकर ने दो टूक कहा है कि पाकिस्तान से बातचीत का युग अब समाप्त हो चुका है. राजधानी दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये बयान दिया है.
विदेश मंत्री ने कहा कि हर चीज का कोई ना कोई अंजाम होता है. जहां तक ​​​​जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो अब वहां धारा 370 खत्म हो गई है. मुद्दा खत्म हो चुका है. अब हमें पाकिस्तान के साथ किसी रिश्ते पर क्यों विचार करना चाहिए.
‘हम पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार’
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि मैं जो कहना चाहता हूं, वह साफ है. उन्होंने कहा कि हम निष्क्रिय नहीं हैं. पाकिस्तान के साथ चाहे घटनाएं सकारात्मक दिशा ले या नकारात्मक. हम हर हाल में जवाब देने के लिए तैयार हैं.
‘बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन पर है हमारी नजर’
वहीं बांग्लादेश को लेकर विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि- हम तत्कालीन सरकार से निपटने में सक्षम हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि वहां सत्ता का परिवर्तन हो चुका है. संभव है कि वे विघटनकारी हों लेकिन हमें यहां भी परस्पर बने रहने की जरूरत है.
खबर अपडेट हो रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *